ट्रेन हादसा : इंदौर उदयपुर ट्रेन के दो डिब्बे हो गए बे पटरी, शंटिंग के दौरान हुआ हादसा
⚫ सभी यात्री सुरक्षित
⚫ तत्काल पहुंचा राहत दल
हरमुद्दा के लिए राकेश पोरवाल
रतलाम, 15 जुलाई। घर इंदौर से चलकर उदयपुर जाने वाली यात्री गाड़ी संख्या 19 329 के दो डिब्बे शंटिंग के दौरान रतलाम में बे पटरी हो गए। यात्री ट्रेन हादसे में कोच में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी सहित एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, रेलवे सुरक्षा बल, राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया। दुर्घटना कैसे हु। इसका प्रारंभिक तौर पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है
जानकारी के अनुसार इंदौर से चलकर रतलाम होकर उदयपुर जाने वाली ट्रेन 9:45 बजे उदयपुर के लिए रवाना होती है। यात्री गाड़ी आने के पश्चात शंटिंग हो रही थी, तभी इंदौर लाइन पर भक्तन की बावड़ी तरफ दो डिब्बे पटरी से उतर गए जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन घटना से कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है। सभी सुरक्षित हैं। सूचना मिलते ही रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए उनके निर्देशन में राहत एवं बचाव दल ने अपना कार्य शुरू कर दिया। यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया। यात्री ट्रेन के उदयपुर के लिए प्रस्थान होने का समय 9:45 है। इस घटना से यात्री ट्रेन अपने गंतव्य की ओर काफी विलंब से रवाना होगी।
घबरा गए यात्री
नाथद्वारा जा रहे ट्रेन के कोच S5 में सवार रामगढ़ निवासी वीरेंद्र अग्रवाल ने हरमुद्दा को बताया कि ट्रेन के पीछे जाने से यात्री घबरा गए । दुर्घटना की सूचना मिलते ही ART व रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा राहत कार्य शुरू करवाया। सूत्रों के अनुसार बे पटरी कोच को ट्रेन से अलग कर 11:25 बजे ट्रेन उदयपुर के लिए रवाना की गई । दुर्घटना कैसे हुई। इसका प्रारंभिक तौर पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है
फोटो : राकेश पोरवाल