ट्रेन हादसा फॉलो अप : इंदौर उदयपुर ट्रेन हादसे के बाद रतलाम इंदौर रेल मार्ग अवरुद्ध, राहत कार्य जारी, रतलाम इंदौर यात्री गाड़ी निरस्त, यात्री परेशान
⚫ दिल्ली की यात्रा बीच रास्ते में छोड़ डीआरएम आए घटनास्थल
⚫ रतलाम इंदौर रेल मार्ग दोपहर बाद तक शुरू होने की संभावना
हरमुद्दा के लिए राकेश पोरवाल
रतलाम, 16 जुलाई। शुक्रवार की रात को रतलाम रेलवे स्टेशन पर इंदौर जयपुर यात्री गाड़ी के दो डिब्बे पटरी हो गए थे। इसके चलते रतलाम इंदौर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। रेल प्रशासन को रतलाम से इंदौर जाने वाली यात्री गाड़ी को निरस्त करना पड़ा। इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई। रतलाम इंदौर मार्ग दोपहर तक प्रारंभ होने की संभावना रेल प्रशासन द्वारा व्यक्त की जा रही है। राहत एवं सुधार कार्य तेजी से चल रहा है ताकि और दोपहर तक पुन: सुचारू किया जा सके।
शुक्रवार की रात को प्लेटफार्म क्रमांक 2 पर उदयपुर जाने के लिए उज्जैन के रास्ते रतलाम आई इंदौर उदयपुर एक्सप्रेस के दो डिब्बे शंटिंग के दौरान रोलबैक हो गए। इंदौर मार्ग स्थित भक्तन की बावड़ी तरफ बे पटरी हो गए थे। रेल प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन, राहत व बचाव दल तथा रेलवे सुरक्षा बल तत्काल मौके पर और बे पटरी हुए डिब्बे को ट्रेन से अलग किया। करीब 11: 25 बजे यात्री गाड़ी को रवाना किया गया।
द्रुत गति से चल रहा है मार्गो को ठीक करने का कार्य
इंदौर उदयपुर जिस मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह रतलाम इंदौर मार्ग है जो कि अवरुद्ध हो गया। रेल मार्ग को ठीक करने का कार्य द्रुतगति से किया जा रहा है ताकि रतलाम इंदौर का रेल आवागमन सुचारू हो सके। रेल प्रशासन ने दोपहर बाद तक मार्ग चालू होने की संभावना व्यक्त की है।
डीआरएम ने दिल्ली जाने की यात्रा की निरस्त
रेल दुर्घटना की सूचना मिलने पर दिल्ली जा रहे मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता अपनी यात्रा बीच में अधूरी छोड़कर रात्रि 1 बजे मौके पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लेते हुए अधिकारियों को अवरुद्ध शीघ्र मार्ग दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इन गाड़ियों को किया निरस्त
बीती रात्रि हुई रेल दुर्घटना के बाद रतलाम- बड़नगर- इंदौर रेल मार्ग अवरुद्ध है। रेल प्रशासन राहत कार्य कर रहा है। रेल सूत्रों ने बताया कि उक्त रेल दुर्घटना के कारण इंदौर- जोधपुर ट्रेन को मार्ग परिवर्तित कर वाया उज्जैन चलाया गया। इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 14802 फतेहाबाद उज्जैन नागदा होकर चलाई तथा रतलाम से चलने वाली गाड़ी संख्या 09390 रतलाम डॉ अंबेडकर नगर डेमू स्पेशल निरस्त की गई। 16 जुलाई को चलने वाली गाड़ी संख्या 09541/42 डॉ अंबेडकर नगर इंदौर डॉ अंबेडकर नगर डेमू, गाड़ी संख्या 09347 डॉ अंबेडकर नगर रतलाम डेमू स्पेशल निरस्त की गई। इंदौर- डॉक्टर अंबेडकर नगर डेमू क्रमांक 09390 निरस्त कर दी गई है । ट्रेन निरस्त होने से अनेकों रेल यात्री परेशान हुए। दोपहर के बाद रेल यातायात सामान्य होने की संभावना है।