विश्व तम्बाकू निषेध दिवस: 500 विद्यर्थियों को देंगे सबक, होंगे अनेक आयोजन
हरमुद्दा
रतलाम, 31 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई के अवसर पर रतलाम जिले में जनजागरूकता गतिविधियों का अयोजन किया जाएगा। नशामुक्ति का संकल्प लिया जाएगा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा।
चिकित्सालय में कैंसर जांच शिविर एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। 500 विद्यार्थियों को सबक देंगे।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा प्रभाकर ननावरे ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर पर प्रात: 8 बजे सामाजिक न्याय विभाग , अशोक अग्रवाल सदस्य कैंसर सोसायटी म प्र एवं अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्ति का संकल्प लिया जाएगा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। चिकित्सालय में कैंसर जांच शिविर एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा
शिविर में देंगे जानकारी
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी । 31 मई को प्रात: 10 बजे से 1 बजे तक जिला चिकित्सालय में कैंसर जांच शिविर एवं परामर्श शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में कैंसर के संभावित मरीज अपनी जांच डा गोपाल यादव से एवं तम्बाकू छोडने के इच्छुक डा निर्मल जैन से निशुल्क परामर्श एवं उपचार प्राप्त कर सकेंगे।
500 विद्यार्थियों को देंगे जानकारी
जिले के सागौद रोड स्थित उत्कृष्ट विद्यालय में एनसीसी कैंप में लगभग 500 विद्यार्थियों को तम्बाकू के दुष्प्रभावो की जानकारी एवं स्वास्थ्य शिक्षा विभागीय अधिकारियों द्वारा दी जाएगी ।
13 मिलियन लोगो को मौत हरसाल
नोडल अधिकारी डॉ. नरेश चौहान ने बताया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 31 मई की थीम Tobacco and lung Health पर आधारित है । GATS-2 के अनुसार भारत में तम्बाकू के उत्पाद से प्रतिवर्ष 1.3 मिलियन से ज्यादा लोगों की मृत्यु हो रही है । मध्यप्रदेश में 50.2 प्रतिशत पुरूष एवं 17.3 प्रतिशत महिलाएं तम्बाकू सेवन करते हैं एवं 24.7 प्रतिशत वयस्क सार्वजनिक जगहों पर अप्रत्यक्षित धुम्रपान के सम्पर्क में आते हैं ।
होती है घातक बीमारियां
तम्बाकू पदार्थों के संवन से फेफडों का कैंसर , मुख कैंसर, गले का कैंसर, , खाने की नली का कैंसर , दिल की बीमारी , रक्त धमनी की बीमारी , लकवा , प्रजनन शक्ति की कमी , गर्भस्थ शिशु पर बुरा असर जैसे कई दुष्प्रभाव होते है । इसलिए तम्बाकू का किसी भी रूप में उपयोग नहीं क