पुलिस को मिली सफलता : पत्नी को लेकर जा रहा था उपचार करवाने तभी हो गई थी लूट, आरोपी गिरफ्तार, लुटेरों से माल जब्त
⚫ 10 दिन पहले हुई थी लूट
⚫ आरोपियों के कब्जे से आभूषण एवं हथियार बरामद
हरमुद्दा
रतलाम, 17 जुलाई। पत्नी को मोटरसाइकिल से उपचार करवाने के लिए ले जा रहा था तभी खंडार से निकले व्यक्तियों ने लूट को अंजाम दिया। रतलाम इंदौर मार्ग पर हुई लूट कांड के आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को महती सफलता मिली है। पुलिस ने 6 आरोपियों के गिरफ्तार किया है जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने आभूषण, हथियार और लूट कांड में उपयोग किए गए वाहन को जब्त किया है।
यह हुई थी घटना
पुलिस ने बताया कि 07 जुलाई को मुकेश पिता नंदराम कांकर धाकड़ निवासी कारोदा बदनावर अपनी पत्नी विष्णुबाई धाकड़ का इलाज करवाने के बाद मोटरसायकल से सातरुण्डा रूनिजा मार्ग होते हुए अपने घर जा रहे थे, तभी रत्तागढखेडा-रूनीजा के खंडहर मकान के पास अज्ञात व्यक्तियों ने पत्थर मारे जिससे फरियादी मुकेश धाकड़ ने मोटरयाकल साईड में लगाई। उसी समय चार व्यक्ति अपने मुंह पर कपड़ा बांधकर आए और फरियादी मुकेश से पर्स जिसमें 10 हजार रुपए नगदी, फरियादी मुकेश का वोटर आईडी, पत्नी का आधार कार्ड, एक मोबाईल तथा फरियादी की पत्नी से चांदी के पायजेब, सोने का मंगलसुत्र जान लूट लिये और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी मुकेश धाकड की रिपोर्ट पर थाना बिलपांक पर अपराध धारा 392,506,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बनाई टीम
अपराध की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार पाटीदार एवं एसडीओपी रतलाम ग्रामीण संदीप कुमार निंगवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बिलपांक व टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता, पूछताछ में हुआ कबूल
मुखबिर से मिली एक सूचना पर आरोपी कालु पिता मानसिह मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक जिला रतलाम, कालु उर्फ कमलेश पिता जगदीश मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक जिला रतलाम, अरुण पिता मानसिंह गिरवाल निवासी सातरुण्डा थाना बिलपांक जिला रतलाम, अनिल उर्फ उसैन पिता सुरेश मकवाना निवासी मारुती स्कूल के पीछे लोचीतारा थाना बिलपांक जिला रतलाम, नारायण पिता कैलाश भुरिया निवासी ढिकवा थाना बिलपांक तथा एक विधि विरुध्द बालक को पुलिस अधिरक्षा में लेकर उनसे कड़ी पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया।
आरोपियों से हुआ यह जब्त
पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से लूटा गया सामान, एक पर्स 08 हजार रुपये नगदी, फरियादी मुकेश का वोटर आईडी, उसकी पत्नी का आधार कार्ड, फरियादी का मोबाईल तथा चांदी के पायजेब, सोने का मंगलसुत्र कुल जब्त मश्रुका कीमती करीबन 50 हजार रुपये बरामद किया गया है। आरोपियों से अन्य मामलों में भी पूछताछ की जा रही है।
नाबालिक पर पहले भी प्रकरण दर्ज
गिरफ्तार आरोपी कालु उर्फ कमलेश पिता जगदीश मकवाना निवासी घोडाघाट थाना बिलपांक तथा विधि विरुध्द बालक के विरुध्द पूर्व में भी अपराध क्रमांक 54/02.02.20 धारा 366ए, 376(2) (एन) भादवि 5 (एल), 5 (क्यु) /6 पाक्सो एक्ट का पंजीबध्द होकर न्यायालयीन विचाराधीन है।