विरोध में व्यापारी : आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाने के विरोध में व्यापारियों ने रखा कारोबार बंद, मण्डी प्रांगण में की नारेबाजी
⚫ दी ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्टस एसोसिएशन के साथ अन्य संगठनों ने कराया विरोध दर्ज
⚫ प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नाम दिया था ज्ञापन कलेक्टर को
हरमुद्दा
रतलाम, 16 जुलाई। केन्द्र सरकार द्वारा आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी लगाए जाने के विरोध में व्यापारियों ने व्यापार बंद रखा। मंडी प्रांगण में नारेबाजी कर विरोध दर्ज करवाया। विरोध प्रदर्शन करने के पूर्व प्रधानमंत्री तथा वित्त मंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देकर सूचना दी गई थी।
दी ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्टस एसो. रतलाम, म.प्र. अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ सहित आदि पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा महू रोड स्थित कृषि उपज अनाज मण्डी प्रांगण में नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया।
यह है व्यापारियों की मांग
ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर ने हरमुद्दा को बताया कि व्यापारियों की मांग है कि गेंहू, आटा, दाल चावल आदि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी नहीं लगाई जाए। व्यापारी द्वारा 28-29 जून की 47 वीं जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में भारत सरकार को आवश्यक वस्तुओं पर पैकेजिंग एवं लेबलिंग के नाम पर लगाए जाने वाले कर (जीएसटी) की अनुशंसा को निरस्त करने की मांग की गई है।
प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के नाम दिया ज्ञापन
व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री एवं वित्त मंत्री के नाम ज्ञापन भी जिला कलेक्टर को दिया था। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया था कि उक्त मांग को लेकर व्यापारियों द्वारा मंडी बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी के तहत व्यापारियों द्वारा मंडी प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया।
यह थे मौजूद
विरोध प्रदर्शन में दी ग्रेन एण्ड सीड्स मर्चेन्टस एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेन्द्र चत्तर, अनाज दलहन तिलहन व्यापारी महासंघ जिलाध्यक्ष दिलीप मेहता, मण्डी व्यापारी प्रतिनिधि मनोज जैन, वर्धमान बरडिया, धर्मेन्द्र माहेश्वरी, भारत भूषण देवड़ा, हितेश मेहता, कैलाश व्होरा, मांगीलाल मोदी, मनीष चौपड़ा, अमित बरडिया, विकास दुपिया, संदीप राठौड़, भगवतीलाल राठौड़, अभय श्रीमाल, अर्पण कासंवा, विमल जैन, राजेश राठौड़, अभय श्रीमाल आदि व्यापारीगण उपस्थित थे।