ट्रेन हादसा : 16 डिब्बे पटरी से उतरने के बाद दिल्ली-मुंबई मार्ग अवरुद्ध, शाम 7 बजे की स्थिति के तहत आवागमन फिलहाल बंद, 38 ट्रेन निरस्त, 54 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित, सूची संलग्न

⚫ रतलाम रेल मंडल के डीआरएम घटनास्थल पर

⚫ मार्ग सुधारने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

हरमुद्दा
सोमवार, 18 जुलाई। गुजरात के दाहोद में मंगल महुदी के पास एक ट्रेन हादसा हो गया है। आधी रात को यहां दिल्ली-मुंबई मुख्य रेलवे लाइन पर मालगाड़ी पटरी से उतर गई है। इस घटना में मालगाड़ी के 16 डब्बे एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। मुंबई- दिल्ली रेलवे बाधित हो गया। हादसे में ट्रैक को नुकसान हुआ है वही ट्रेन के ऊपर जा रहीं केबल भी क्षतिग्रस्त हुई  है। दिल्ली-मुंबई मार्ग अभी भी अवरुद्ध है, जिसकी मंगलवार को शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। रेल प्रशासन द्वारा 54 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है, वहीं 38 ट्रेनें निरस्त कर दी है।

एक के ऊपर एक चढ़े मालगाड़ी के डिब्बे

रतलाम रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने हरमुद्दा को बताया कि मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए तकनीकी इंजीनियर सहित कर्मचारी अवरुद्ध मार्ग को व्यवस्थित करने में युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं। सोमवार की शाम 7:00 बजे तक की स्थिति की जानकारी देते हुए जनसंपर्क अधिकारी श्री मीणा ने बताया कि वर्तमान कार्य को देखते हुए दिल्ली और मुंबई के अप डाउन मार्ग मंगलवार तक ही शुरू होने की संभावना है। इस दरमियान रेल मंडल से गुजरने वाली यात्री गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से गंतव्य की ओर चलाया जा रहा है वही डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री गाड़ियों को निरस्त किया गया है।

मार्ग परिवर्तित कर चलाई जाने वाली ट्रेन

रेल प्रशासन द्वारा निरस्त की गई यात्री गाड़ियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *