दर्दनाक हादसा : गंगाजल लेकर आ रहे कांवड़ियों को डंपर ने रौंदा, 6 की मौत, 2 घायल
⚫ आधी रात को ले गए सभी को अस्पताल
⚫ पुलिस का कहना शीघ्र ही डंपर चालक होगा गिरफ्तार
हरमुद्दा
शनिवार, 23 जुलाई। उत्तरप्रदेश के हाथरस में शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया। जिसमें 6 की मौत हो गई। दरअसल, कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में जलभर अपने जनपद ग्वालियर की तरफ जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हाथरस सादाबाद मार्ग पर संत फ्रांसिस स्कूल के निकट शुक्रवार देर रात करीब 1:30 बजे के लगभग एक डंपर ने गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों को कुचल दिया। इनमें से 6 की मौके पर ही मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। आगरा के एडीजी राजीव कृष्ण ने बताया कि हमे डंपर के चालक के बारे में जानकारी मिली है। वह जल्द ही पकड़ा जाएगा।
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे थे ग्वालियर
बताया जाता है कि यह सभी गंगाजल लेकर हरिद्वार से ग्वालियर जा रहे थे । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। गंभीर रूप से घायल दो कावड़ियों को उपचार के लिए आगरा भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही एडीजी आगरा जोन और आईजी अलीगढ़ मौके पर आ गए। बताया जाता है कि हादसे का शिकार सभी लोग बंगीखुर्द थाना उटीला जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश के निवासी हैं।
इनकी हुई मौत
दर्दनाक हादसे में नरेश पुत्र रामनाथ उमर, रमेश पुत्र नत्था सिंह, रणवीर सिंह पुत्र अमर सिंह, जबर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह, विकास पुत्र प्रभु दयाल की मौत हुई है। इनमें से 6 व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी है।