बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, क्षेत्र में गश्त करने वाले ने दी पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना

⚫ दमकल ने पाया आग पर काबू

⚫ शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना

हरमुद्दा
आलोट, 23 जुलाई। बैंक ऑफ बड़ौदा में शनिवार सुबह आग लग गई। क्षेत्र में गश्त करने वाले ने इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया प्रारंभिक रूप से आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

रतलाम जिले के आलोट नगर के कारगिल तिराहे पर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा मे शनिवार सुबह करीब साढे पांच बजे अचानक आग लग गई। आग से बैंक का सारा फर्नीचर सहित अन्य उपकरण आदि जल गए। आग बुझाने के लिए नगर व जावरा की फायर लारी भी बुलाना पड़ी। रात में गश्त कर रहे पुलिसकर्मी अभिषेक पाल ने सुबह 5.25 बजे बैंक से धुंआ निकलते देखा तो उसने तत्काल थाने, नगर परिषद, बिजली कंपनी अमले को सूचना दी। इसके बाद विद्युत प्रदाय बंद कराया।

जेसीबी से तोड़ी दीवार और बुझाई आग

आगे तेजी से फैलने के चलते बैंक की दीवार जेसीबी से तोड़ी गई, इसके बाद फायर ब्रिगेड के कर्मी अंदर पहुंचे और आग बुझाई। करीब सवा सात बजे आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पानी के टैंकर और जावरा से फायर ब्रिगेड पहुंची। बैंक मे शार्ट सर्किट होने से आग लगना बताया जा रहा है, जांच के बाद कारण सामने आएगा। आग लगने से बैंक॔ के अंदर सारे फर्नीचर सहित लगभग सभी कम्प्यूटर, जल गए हैं। मौके पर पुलिस सहित अधिकारी और बडी संख्या में लोग जमा हो गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *