उपसभापति हो गए नाराज : 19 सांसदों को किया निलंबित, सबसे ज्यादा टीएमसी के, विपक्षी कर रहे लगातार हंगामा
⚫ सदन को किया अगले दिन तक के लिए स्थगित
⚫ राज्य सभा के उपसभापति ने नियम 256 के तहत किया सांसदों को सस्पेंड
हरमुद्दा
दिल्ली, 26 जुलाई। राज्यसभा में विपक्ष के सांसद लगातार हंगामा करते जा रहे हैं सांसदों के इस रवैया से उपसभापति नाराज हो गए और उन्होंने 19 सांसदों को निलंबित कर दिया इसके साथ ही सदन को अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दिया ज्ञातव्य है कि निलंबित होने वालों में सर्वाधिक सांसद टीएमसी के हैं।
लगातार हंगामा करने से नाराज राज्य सभा के उपसभापति ने नियम 256 के तहत इन सांसदों को सस्पेंड किया है।निलंबित होने वाले सांसदों में सबसे ज्यादा टीएमसी के 6 सांसद शामिल हैं। उनके अलावा सीपीआई के 3 और डीएमके के 2 सांसद भी निलंबित किए गए हैं। इन सांसदों में DMK की कनिमोजी और मोहम्मद अब्दुल्ला, TMC की सुष्मिता देव और डोला सेन शामिल हैं। इस सांसदों को राज्यसभा सांसदों को सदन के वेल में प्रवेश करने और नारेबाजी करने के लिए कदाचार के लिए सप्ताह के शेष भाग के लिए निलंबित कर दिया गया। सदन को बाद में अगले दिन के लिए स्थगित कर दिया गया।
चार सांसदों को किया है पूरे सत्र के लिए निलंबित
इससे पहले प्लेकार्ड लेकर नारेबाजी करने को लेकर लोकसभा से भी कांग्रेस के 4 सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। टीएमसी ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया है और सोशल मीडिया पर इससे संबंधित कई प्रतिक्रियाएं दी हैं।