संपर्क अभियान शुरू : अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उद्देश्य और संकल्प से परिचित कराने का जतन शुरू, शुद्ध के लिए युद्ध एवं सही तोल, सही मोल अभियान
⚫ अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त को होगा पौधारोपण
⚫ पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को किया जाएगा जागरूक
हरमुद्दा
रतलाम, 8 अगस्त। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उद्देश्य और संकल्प से परिचित कराने का जतन शुरू हो गया है। अखंड भारत संकल्प दिवस 14 अगस्त को पौधारोपण किया जाएगा। पर्यावरण के प्रति विद्यार्थियों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही उत्सव एवं पर्व के इस समय में शुद्ध के लिए युद्ध एवं सही तोल सही मोल अभियान चलाया जाएगा।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के प्रांत सह सचिव अनुराग लोखंडे ने बताया कि सामाजिक सरोकार रखने वाले समाज हित के यह निर्णय अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत की बैठक में लिए गए।
सभी से किया जाएगा संपर्क
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा 3 माह की कार्य योजना जिला बैठक में बनाई गई। ग्राहक पंचायत द्वारा 8 से 15 अगस्त तक संपर्क सप्ताह के तहत जिले के प्रमुख अग्रणीय जिसमें समाजसेवी, राजनीतिक व्यक्ति, व्यापारी, अधिकारी से संपर्क कर उन्हें अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से परिचित कराया जा रहा है।
80 फिट रोड पर होगा पौधारोपण
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ग्राहक पंचायत द्वारा ब्राह्मण समाज के साथ मिलकर 14 अगस्त को अखंड भारत संकल्प दिवस पर 80 फीट रोड पर पौधारोपण किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूली विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दृष्टि से 17 अगस्त को समता शिक्षा निकेतन में पौधारोपण किया जाएगा।
वार्ड स्तर पर होगा इकाइयों का गठन
सितंबर में सदस्यता अभियान प्रारंभ किया जाएगा वह रतलाम नगर में वार्ड स्तर पर इकाइयों का गठन किया जाएगा। इसके साथ ही उत्सव एवं पर्व के इस समय में शुद्ध के लिए युद्ध एवं सही तोल सही मोल अभियान चलाकर व्यापारियों को शुद्ध एवं उच्च गुणवत्ता वाले पदार्थ ग्राहकों को देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
यह थे मौजूद बैठक में
ग्राहक पंचायत की बैठक में पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, डॉ. अमर सारस्वत ग्राहक पंचायत प्रांत सह सचिव श्री लोखंडे, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र भंडारी, सचिव राजेश पगारिया, जिला मीडिया प्रमुख हेमंत भट्ट, जिला पर्यावरण प्रमुख नरेश सकलेचा, नगर अध्यक्ष राजेश तिवारी, नगर सचिव सत्येंद्र जोशी, पर्यावरण टोली के तौसीफ खान, राजेंद्र शर्मा, श्याम ललवाणी, संदीप नारले मौजूद थे।