कावड़ यात्रा में हादसा : डीजे पर चढ़कर कर रहे थे डांस, एक का हाथ लगा तार पर और फिर गया करंट, एक की मौत, 3 जख्मी

⚫ कांवड़िए का हाथ 11 हजार किलोवॉट की बिजली की लाइन से हो गया टच

⚫ करंट फैलते ही बच्चे गिरने लगे वाहन से

हरमुद्दा
महू/इंदौर, 8 अगस्त। महू में सोमवार को कांवड़ यात्रा के दौरान करंट लगने से एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि तीन जख्मी हो गए। डीजे की धुन पर डांस कर रहे एक कांवड़िए का हाथ 11 हजार किलोवॉट की बिजली की लाइन से टच हो गया था जिससे वाहन में करंट फैल गया। करंट लगने से कुछ कांवड़िए वाहन की छत पर ही गिर गए।

सिमरोल टीआई आरएस भदौरिया ने बताया कि हादसा दोपहर करीब 1 बजे हुआ। उस समय कांवड़िए आपस में डांस कॉम्पिटिशन कर रहे थे। करंट लगते ही युवक गिरने लगे। एक युवक रौनक की मौके पर ही मौत हो गई। शिव, लोकेश और अतुल झुलस गए। शिव को इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया है। लोकेश और अतुल का इलाज महू में हो रहा है।

लापरवाही का प्रकरण दर्ज

इधर, एसपी (ग्रामीण) भगवत सिंह विर्दे ने बताया कि गंभीर घायल युवकों का इलाज चल रहा है। वहीं डीजे संचालकों के विरुद्ध लापरवाही का मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा।

प्रत्यक्षदर्शी ने कहा-अचाकन बच्चे गिरने लगे

यहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कांवड़ यात्रा में 2 डीजे पास-पास में खड़े होकर तेज आवाज में गाने बजा रहे थे। सभी लोग मस्ती में झूम रहे थे। अचानक थोड़ी देर बाद डीजे पर चढ़े बच्चे गिरने लगे। कोई कुछ समझ पाता उसके पहले ही इनको करंट लग गया था। सभी लोग घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। वहीं दोनों डीजे वाले भी गाड़ियां ले भागे।

ओंकारेश्वर से जल लेकर आ रहे थे वापस

सिमरोल के ग्राम मेंमदी में हुए हादसे के पहले सभी कांवड़ यात्री तालाब के पास 1 दिन पहले रविवार रात को विश्राम करने के लिए रुके थे। यह कांवड़ यात्रा ओंकारेश्वर से जल लेकर सिमरोल क्षेत्र के ग्राम बगोदा जा रही थी। कांवड़ का यह चौथा वर्ष था। कांवड़ यात्रियों से शुल्क भी लिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *