जनसुनवाई: 111 लोगों की सुनी समस्याएं
हरमुद्दा
नीमच 4 जून। कलेक्टोरेट नीमच में मंगलवार को अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कमलेश भार्गव, एवं एसडीएम श्री एसएल शाक्य ने जिला अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में 111 लोगों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
जनसुनवाई में प्रतापनगर कनावटी की सुन्दर बाई मेघवाल ने झोपडी का पटटा दिलाने, बालीबाई भील ने कब्जा हटाने का आदेश निरस्त करवाने, स्कीम नम्बर-7 नीमच के अजय पलास ने मृतक के स्थान पर वारिसान का नामांतरण करने, इन्दिरा नगर नीमच के मनोज कुमार सोन विनोदकुमार सोन ने सम्मिलित राशन कार्ड से आवेदकों का राशन कार्ड अलग करने, चेनपुरा खदान की लाडूबाई भील ने पति की आकस्मिक मृत्यु पर आर्थिक सहायता दिलाने, गागनियाखेडी के किशनलाल मेघवाल ने रास्ता अवरूद्ध करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने, मेलकी के पवन गुर्जर ने खेत पर जाने का परम्परागत रास्ता दिलाने, सनसीटी कालोनी नीमच के कालोनीवासियों ने सनसीटीवासियों को नगरपालिका से मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने, संबंधी आवेदन प्रस्तुत किया। इसी तरह जनसुनवाई में जालीनेर के कवंरलाल मोघिया, ग्वालतालाब जीरन के मोहनलाल गुर्जर, निम्बाहेडा राजस्थान की दुर्गा बंजारा, विशन्या की अर्जुनसिंह शाहबुददीन बाबा एरिया नीमच निवासी जोहराबाई बेवा जाफरखाने, हिंगोरिया की भूरीबाई भील, रामखेडा रामपुरा के बापूलाल, पिपलीखेड के भोलीराम भील, नयागॉव के विजय, दिनेश धनगर, बाबूलाल जाट, गोपाल, आदि ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत किया।