निबंध प्रतियोगिता के विजेता संभागीय आयोजन में करेंगे प्रतिनिधित्व, पुस्तक देकर किया विजेताओं को पुरस्कृत

⚫ म. प्र. हिन्दी ग्रंथ अकादमी की स्वर्ण जयंती वर्ष पर हुई ज़िला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता

हरमुद्दा
रतलाम, 18 अगस्त। शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में  मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष  के उपलक्ष्य में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन योजना के सहयोग से मातृभाषा (भारतीय भाषाओं) में शिक्षा और राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 विषय पर जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस प्रतियोगिता में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों से प्रथम विजेता विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका कसेरा शासकीय कन्या महाविद्यालय, द्वितीय स्थान कुलदीप सिंह चौहान शासकीय महाविद्यालय कालूखेड़ा तथा तृतीय स्थान मोनिका मेहरा शासकीय महाविद्यालय जावरा ने प्राप्त किया।

विजेताओं को किया पुरस्कृत तक देकर

विजेताओं को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉ, वाय .के. मिश्रा द्वारा मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की दो पुस्तकों के सेट एवं प्रमाण-पत्र द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को भी अकादमी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस प्रतियोगिता का प्रथम विजेता संभाग स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करेगा।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में डॉ राजू हरोड़े, प्रो. के. आर. पाटीदार, डॉ. जी .एस. खराड़ी, डॉ. रियाज मंसूरी, डॉ. ललिता लोधा, डॉ. भारती लूणावत, डॉ रविकांत मालवीय, डॉ. विजय कुमार सोनिया, डॉ. कुलदीप राठौर, प्रो. विजेंद्र सोलंकी एवं अन्य महाविद्यालयों से पधारे दल प्रबंधक  भी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संयोजन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट ऑफिसर दिनेश बौरासी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *