मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट : भोपाल में तालाब का पानी आया सड़कों पर, कई क्षेत्र में जलजमाव की नौबत
⚫ कई स्थानों पर पेड़ गिरे
⚫ जनजीवन हो रहा है प्रभावित
हरमुद्दा
सोमवार, 22 अगस्त। मध्य प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। तेज आंधी, तुफान के साथ सर-सर चलती हवाएं लोगों को परेशान किए हैं। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तालाब का पानी सड़कों पर आ गया है। कई जगह जल भराव की स्थिति बनी हुई है। रिकॉर्डतोड़ बारिश हो रही है। कई स्थानों पर पेड़ गिर गए हैं। जनजीवन प्रभावित हो रहा है। प्रदेश के ज्यादातर डैम के गेट भी खोल दिए गए हैं।
मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड और येलो अलर्ट भी जारी किया है। इधर राजधानी भोपाल में रात भर से तेज हवा के साथ बारिश हो रही है। कई जगह जलभराव हो गया है। निचली बस्तियों में पानी भरने से लोग परेशान हैं।
तेज रफ्तार से मध्यप्रदेश में पहुंचा डीप डिप्रेशन सिस्टम
मौसम विशेषज्ञ एसके नायक के अनुसार बीते तीन दिन पहले यानि गुरुवार को बंगाल की खाड़ी के उत्तर पूर्वी हिस्से में लो प्रेशर एरिया बना था। जो बाद मे डीप डिप्रेशन में बदला। यह ओडिशा, झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से से होता हुआ डिप्रेशन के रूप में तेज रफ्तार से मप्र में पहुंचा।
प्रदेश के 3 संभाग और 4 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
⚫ भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन संभाग के जिलों में रेड अलर्ट
⚫ सागर, दमोह, नरसिंहपुर, जबलपुर जिलों में भी रेड अलर्ट
⚫ 10 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी
⚫ रीवा, नर्मदापुरम, डिंडोरी, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, खंडवा, धार, देवास के जिलों में येलो अलर्ट
⚫ मौसम विभाग ने तेज बारिश होने की संभावना जताई
राजधानी के कोलार में सबसे ज्यादा पानी भरा
राजधानी के कोलार में सबसे ज्यादा पानी भरा हुआ है। ललिता नगर और नयापुरा की 50 से ज्यादा दुकानों पर एक से दो फीट तक पानी भर गया है। बावड़िया कलां, दानिशकुंज, मंदाकिनी, शाहपुरा, करौंद, भानपुर, शिवनगर छाेला, ऐशबाग, चांदबड़ बजरिया, अशोका गार्डन, टीला जमालपुरा, महामाई का बाग, जगदीशपुर, इस्लामनगर, ईंटखेड़ी, पटेल नगर, आनंद नगर, मिसरोद, बागसेवनिया, बाग मुगलिया, दानिश नगर, अरेरा कॉलोनी, नेहरू नगर, गोमती कॉलोनी, इंद्रपुरी, आकृति इको ग्रीन सिटी, नीलबबड़, रातीबड़ समेत 200 से ज्यादा कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया है। यहां के हाल बेहाल होने से कई लोग दूसरी जगह शिफ्ट हो रहे हैं।
भोपाल में 200 से अधिक वृक्ष हुए धराशाई
मौसम विभाग की माने तो रात और सुबह तेज रफ्तार से हवा चली। इस कारण बावड़िया कलां, श्यामला हिल्स, भेल, अवधपुरी, होशंगाबाद रोड, एमपी नगर, नीलबड़, रातीबड़, कोलार, बाग सेवनिया, रायसेन रोड समेत कई इलाकों में 200 से ज्यादा वृक्ष के धराशाई होने की जानकारी भी मिली है।
प्रशासन का अलर्ट
मध्य प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सरकार ने अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम बदलने के साथ ही मध्य प्रदेश में फिर से बारिश की झड़ी लग सकती है। अभी कुछ दिनों पहले ही भारी बारिश की वजह से एमपी के कुछ शहरों में हालात बदहाल हो गए थे। भारी बारिश की वजह से कई पुलों के ऊपर पानी आ गया था जिससे रास्तों को भी बंद करना पड़ा था। भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मध्य प्रदेश में जिला प्रशासन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें सजग हैं तथा स्थिति पर नियंत्रण रखे हुए हैं।