… और टूट गया सपना : कर रहा था मोबाइल पर बात, बिगड़ा संतुलन अपार्टमेंट की छत से आया सड़क पर, हो गया लहूलुहान
⚫ नेवी की कर रहा था तैयारी
⚫ माता पिता का था इकलौता पुत्र
हरमुद्दा
इंदौर, 26 अगस्त। अंतर राज्यीय नौका विहार में गोल्ड मेडल जीतने वाला नौजवान नेवी में जाने की तैयारी कर रहा था। रात को मोबाइल पर बात करते करते ऐसा संतुलन बिगड़ा कि वह अपार्टमेंट की छत से सड़क पर आ गया और उपचार के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पुलिस पहुंची और प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से महेश्वर का रहने वाला युवराज गहलोत (18) पिपलिया राव के रजोमा अपार्टमेंट में रहता था और गुरुवार की रात को अपार्टमेंट की छत पर बात कर रहा था, तभी उसका संतुलन बिगड़ा और धड़ाम कर के नीचे सड़क पर आ गया। चीख-पुकार मच गई तत्काल अपार्टमेंट के लोग दौड़कर नीचे आए। लहूलुहान हालत में आसपास के लोग उसे अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। युवराज के पिता योगेश गहलोत किसान परिवार से हैं, उनका इकलौता ही पुत्र था।
नौका विहार में जीता है गोल्ड मेडल
उल्लेखनीय है कि महेश्वर में आयोजित अंतर राज्य नौका विहार प्रतियोगिता में युवराज ने गोल्ड मेडल तक हासिल किया है और वह इंदौर में रहकर नेवी में जाने की तैयारी कर रहा था परिवार का यही सपना था कि उनका लाडला नेवी में जाए और देश की सेवा करें लेकिन यह सपना टूट गया। यहां पर यह भी बात उल्लेखनीय है कि युवराज की पिता की भी तमन्ना थी कि वह सेना में जाएं और देश सेवा करे लेकिन उस दौरान उनके पिता का निधन होने के कारण वे अपना सपना पूरा नहीं कर पाए थे।