सभी विज्ञान विषय के विद्यार्थी अपनी रूचि से दूसरे विषय को भी चयन कर अपना कर सकता है बहुमुखी विकास : मिश्र

⚫ महाविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए हुई ऑनलाइन जागरूकता कार्यशाला

हरमुद्दा
रतलाम, 31 अगस्त। सभी विज्ञान विषय के विद्यार्थी अपनी रूचि से दूसरे विषय को भी चयन कर अपना बहुमुखी विकास कर सकता है। स्वयं के ऑनलाइन कोर्सेज (MOOCs) में अभिक से अधिक विद्यार्थी जुड़े। यह सब अब NEP-2020 के अनुसार कर सकते हैं। हम सभी कॉलेज के गौरव को बढाने के लिए कृत- संकल्पित है। इन सभी कोर्सेस की क्लोसिंग डेट 31 अगस्त 2022  है।

महाविद्यालय में जानकारी लेते हुए विद्यार्थी

यह बात शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. वाय के मिश्र ने कही। डॉ. मिश्र महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में विद्यार्थियों को जानकारी दे रहे थे। स्वयं ऑनलाइन कोर्सेज से भी अधिक शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों के लिए तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक विद्यार्थियों को, इन नि:शुल्क कोर्स की जानकारी देना तथा उनको विषय संबंधित कोर्सेस जैसे – पर्सनालिटी डेवलपमेंट, फूड एंड न्यूट्रिशन, ह्यूमन राइट्स से जोड़ना था।

आखरी तारीख आज

इस अभियान के तहत रसायन शास्त्र विभाग में करीब 25 विद्यार्थियों ने , वनस्पति विभाग में 10 तथा राजनीति विभाग में 8-10 विद्यायार्थियों ने एनरोलमेंट किया I इन सभी कोर्सेस की क्लोसिंग डेट 31 अगस्त 2022  है।

प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गई जानकारी

प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वयं के ऑनलाइन कोर्सेज व उनके इनरोलमेंट करने की प्रोसेस की जानकारी बताई गई। कार्यशाला में वनस्पति विभाग के डॉ. एस.एल. मुवेल, डॉ. हितेश सांकला, प्रो. सतीश सिंह, डॉ. रश्मि खेदड़ तथा विभाग प्रमुख उपस्थित रहे। राजनीति विभाग में डॉ. मीनल गुप्ता के साथ डॉ. भारती लुणावत, डॉ. श्वेता तिवारी ने विद्यार्थियों का एनरोल करावाया। करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ की संयोजक डॉ. स्वाति पाठक, इको क्लब अध्यक्ष डॉ. माया रानी देवड़ा, रसायन विभाग से डॉ. कविता ठाकुर , डॉ. रियाज मंसूरी, डॉ. कुलदीप राठौर, प्रो. दिनेश बौरासी, प्रो. मनोज दोहरे, प्रो. विजेन्द्र सोलंकी, डॉ. वन्दना राजावत उपस्थित रहे। संचालन लोकल चैप्टर की संयोजक डॉ. मीनल गुप्ता ने किया। आभार रसायन विभाग प्रमुख डॉ. निशा जैन ने आभार ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *