मुद्दा सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने का : मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग की नरमाई के बाद राष्ट्रीय बाल आयोग ने दिखाई गरमाई
⚫ पुलिस अधीक्षक को लिखा पत्र, एफ आई आर दर्ज करने का किया अनुरोध
⚫ आयोग को रिपोर्ट प्रेषित करने को कहा 1 सप्ताह में
⚫ बच्चों के निजता के हनन की हुई शिकायत
हरमुद्दा
रतलाम, 31 अगस्त। जिले के नामली में स्थित सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है हालांकि मंगलवार को मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ने निरीक्षण किया था और उन्होंने इस मामले में नरमी बरतते हुए स्कूल प्रबंधन पर कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन बुधवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने रतलाम पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी को पत्र देखकर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने की बात कही हैं।
उल्लेखनीय है कि बीते सप्ताह सेंट जोसेफ कन्वेंट स्कूल नामली द्वारा बच्चों के टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने के मुद्दे ने काफी बवाल मचाया हालांकि बाद में प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरे निकाल लिए प्रबंधन का प्रबंधन की इस मामले में यह दलील थी कि बच्चे टॉयलेट में गंदी बाते लिख देते हैं, जिससे अन्य छात्र प्रभावित होते हैं।
उन्होंने नहीं कि कोई कार्रवाई
इस मामले की शिकायत होने के पश्चात मंगलवार को मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य बृजेश चौहान निरीक्षण के लिए आए थे और उन्होंने निरीक्षण के पश्चात प्रबंधन से चर्चा की। प्रबंधन की बातों से सहमत होते हुए उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की।
बुधवार को आया राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग का पत्र
बुधवार को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षणआयोग के प्रधान निजी सचिव धर्मेंद्र भंडारी द्वारा हस्ताक्षरित लेटर इमेल से पुलिस अधीक्षक को प्राप्त हुआ। इसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा को भी भेजी गई है। उसमें स्पष्ट रूप से कहा हैं कि टॉयलेट में सीसीटीवी कैमरे लगाने से बच्चों की निजता के हनन का उल्लंघन हुआ है। इस मामले में विभिन्न पक्षों से जांच करते एफ आई आर दर्ज की जाए। इसके साथ ही दस्तावेज सहित सात दिवस में रिपोर्ट आयोग को प्रेषित की जाए।