दर्दनाक हादसा : स्कूल बस ने डेढ़ वर्षीय बालक को रौंदा, हुई मौत
⚫ स्कॉलर पब्लिक स्कूल की थी बस
⚫ मौके पर पहुंचा पुलिस बल
⚫ बस को जब्त कर, ड्राइवर को किया गिरफ्तार
हरमुद्दा
पिपलौदा, 3 सितंबर। जनपद के ग्राम पंचायत कमलाखेड़ा अंतर्गत ग्राम गणेशगंज में जावरा स्कॉलर पब्लिक स्कूल की बस से दर्दनाक हादसा हो गया । इसमें डेढ़ साल के रघुराज की बस के पिछले पहिए में आने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। बालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के उपरांत घोषित कर दिया। लोगों ने बस चालक को पकड़कर मारपीट भी की और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रघुराज उर्फ राज पिता बृजराज सिंह सोलंकी ( उम्र डेढ़ साल) की घर के आगे खेलते हुए बस के पिछले पहिए में आ गया। बस से स्कूल के बच्चे उतर रहे थे, तभी बालक स्कॉलर पब्लिक स्कूल जावरा के वाहन क्रमांक mp 43 p 0474 में आ गया, वाहन चलते ही बच्चा पिछले पहिए में दब जाने के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने मौके पर पकड़ा आरोपी चालक को, की मारपीट
आक्रोशित लोगों ने वाहन चालक सुरेश पिता गणेश निवासी पिपलोदा को मौके पर ही पकड़ लिया तथा मारपीट की। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस बस और ड्राइवर को पिपलोदा थाने पर ले आए। बच्चे को पिपलोदा से जावरा रेफर किया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को वालों सौप दिया।
घटनास्थल पर पहुंचा पुलिस दल
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर जावरा से एस डी ओ पी रविंद्र कुमार बिलवाल साथ मे थाना प्रभारी सैलाना, थाना प्रभारी पिपलोदा, थाना प्रभारी कालूखेड़ा थाना प्रभारी, सुखेड़ा चौकी प्रभारी तथा पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहा। समाचार लिखे जाने तक पिपलोदा का पुलिस बल मौके पर ही उपस्थित है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है।