सीएम राइज स्कूल बना अखाड़ा : शिक्षिका ने खोया आपा क्लर्क पर उठाया हाथ, दी गालियां
⚫ सख्त कार्रवाई की बात कही जिला शिक्षा अधिकारी ने
⚫ विद्यार्थियों ने भी देखा यह नजारा, ऐसे शिक्षक कैसे बनाएंगे भविष्य हमारा
हरमुद्दा
सागर, 3 सितंबर। सीएम राइज स्कूल का परिसर अखाड़े का मैदान उस समय बन गया, जब स्कूल की शिक्षिका ने स्कूल के ही क्लर्क के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। गालियां दी गई। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी ने सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
मिली जानकारी के अनुसार सागर के नरयावली सीएम राइज स्कूल में हुई इस घटना में शिक्षिका और क्लर्क के बीच स्कूल के मैदान में विवाद हुआ। स्कूल प्राचार्य और अन्य लोग उनका बीच-बचाव करते हुए झगड़ रही शिक्षिका और क्लर्क को कार्यालय की ओर ले गए। दोनों को ही समझाने का प्रयास किया, लेकिन दोनों में से कोई भी कुछ सुनने के लिए तैयार नहीं है।
प्राचार्य से की शिकायत
इस घटना की शिकायत क्लर्क महेश जाटव ने स्कूल प्राचार्य आशा जैन से की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि शिक्षिका नीता विश्वकर्मा ने सबके सामने उन्हें थप्पड़ मारा है। विद्यार्थियों ने नजारा देखा। उनका कहना है कि जब शिक्षक ही ऐसे हैं तो हमारे भविष्य का क्या होगा।
दोनों दे रहे अपनी अपनी सफाई
वही इस पूरे मामलें में जमकर दोनों की किरकिरी होने के बाद प्राचार्य ने कार्रवाई करने की बात की है। हालांकि चप्पल मारने वाली शिक्षिका का कहना है कि गलती क्लर्क की है और क्लर्क ने उनका विभागीय काम करने से इंकार किया था। उन्हे अपशब्द कहे थे। इसी से नाराज शिक्षिका ने क्लर्क को पीट दिया, वही क्लर्क का कहना है कि शिक्षिका उनसे वह काम करवाना चाहती थे जिसके लिए उन्हे अनुमति नहीं थी, यही बात वह शिक्षिका को समझाने की कोशिश कर रहे थे, तभी शिक्षिका ने उन्हे चप्पल मार दी, दोनों की लड़ाई का यह वीडियो खासा वायरल हो रहा है। फिलहाल विभाग अब दोनों पर ही कार्रवाई के मूड में है।
दोषी पर होगी कार्रवाई
जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक में इस मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और दोषी पर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।