विद्युत उपभोक्ताओं की शिकायत : मैदानी अधिकारियों और लाइनमैन नहीं करते हैं अच्छा व्यवहार, तो होगी उनके खिलाफ कार्रवाई जिन लोगों ने कर लिया है ऐसा
⚫ सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों समय सीमा में करें निराकृत, वरना कटेगा वेतन
⚫ कलेक्टर द्वारा ऊर्जा विभाग एवं पवन ऊर्जा, सोलर पावर की हुई समीक्षा
हरमुद्दा
रतलाम, 4 सितंबर। मैदानी अधिकारियों एवं लाइनमैनों के उपभोक्ताओ के साथ व्यवहार अच्छा नहीं होने की शिकायते प्राप्त हो रही है, उपभोक्ताओं के प्रति अच्छा व्यवहार करें। विद्युत दुर्घटनाओं की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर सुधार कार्य कर प्रतिवेदन विद्युत सुरक्षा विभाग को भेजे। जिन उपभोक्ताओं द्वारा अतिक्रमण कर विद्युत लाइन के नीचे मकान बना लिया है या अपने घरों के अंदर बिजली का पोल ले लिया हो, उनकी सूचना नगर निगम या स्थानीय निकाय को दे। सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणों को समय सीमा में निराकरण करना सुनिश्चित करें। अन्यथा वेतन काटने की कार्रवाई की जाएगी।
यह निर्देश कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने दिए। कलेक्टर द्वारा ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बड़े बकायेदारों से करें वसूली
बैठक में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा निर्देशित किया गया कि फैल ट्रांसफार्मर निर्धारित समय में बदला जाए, मैदानी अधिकारी बड़े बिजली बिल बकायादारों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर भुगतान प्राप्त करें। विद्युत चोरी पर अंकुश लगाने के प्रयास बढ़ाया जाए। आगामी रबी सीजन ट्रांसफार्मर का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए तथा स्वीकृत कार्यो को रबी सीजन से पूर्व पूर्ण करें। विद्युत लाइन एवं ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस मापदंड अनुसार किया जाए। घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्वक विद्युत प्रदाय किया जाए।
यह थे मौजूद
बैठक में मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के रतलाम जिले के अधीक्षण यंत्री एस.सी. वर्मा, कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री एवं कनिष्ठ यंत्री, पवन ऊर्जा कम्पनी एवं सोलर पावर प्रोजेक्ट के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।