सामाजिक सरोकार : श्री महर्षि श्रृंग चिकित्सा केंद्र का शुभारंभ
⚫ श्रेष्ठ जीवन का आधार है स्वास्थ्य
⚫ मुख्य अतिथि पार्षद सपना त्रिपाठी ने कहा
हरमुद्दा
रतलाम 4 सितंबर। स्वास्थ्य मनुष्य जीवन का आधार है। शरीर में यदि रोग का वास हो जाए तो जीवन स्थिर नहीं रह सकता है । समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आवश्यक है।
यह विचार रतलाम नगर निगम पार्षद सपना त्रिपाठी ने ब्राह्मण वास में श्री महर्षि श्रृंग चिकित्सा केंद्र के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्ति किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी लेहरुलाल व्यास ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में श्री सिखवाल समाज देवस्थान न्यास अध्यक्ष अशोक पांडया उपस्थित थे।विशेष अतिथि श्री महर्षि श्रृंग विद्यापीठ अध्यक्ष कन्हैयालाल तिवारी, संस्थापक देवस्थान न्यासी बी एल त्रिपाठी व समाजसेवी गोकुल जोशी थे।
दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ शुभारंभ
प्रारंभ में अतिथियों ने श्री महर्षि श्रृंग के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया । उल्लेखनीय है कि श्री सकल सिखवाल ब्राह्मण समाज रतलाम के तत्वाधान में स्वास्थ्य केंद्र का प्रारंभ किया गया है । इसमें प्रत्येक रविवार को डॉ विनय शर्मा का परामर्श प्रातः 11:00 से 1:00 बजे तक प्राप्त होगा। कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सतीश त्रिपाठी ने किया। आभार अनिल पांडया खिचड़ी वाला ने माना।
दिया परामर्श
चिकित्सा केंद्र पर मेडिकल कॉलेज रतलाम के चिकित्सक डॉ. विनय शर्मा ने 25 मरीजों का प्राथमिक उपचार कर आवश्यक दवाइयां भी केंद्र से प्रदान की गई।
यह थे उपस्थित
इस अवसर पर श्री सिखवाल समाज देवस्थान न्यास के श्याम उपाध्याय , गौरव त्रिपाठी, हेमंत पुरोहित , रवि व्यास , विजय जोशी , भगवतीलाल उपाध्याय, दीपक जोशी, ओमप्रकाश तिवारी, राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष देवीलाल उपाध्याय, शांतिलाल उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, प्रेमशंकर पुरोहित, कैलाश बोहरा आदि समाजजन उपस्थित थे।
दिया आर्थिक सहयोग
चिकित्सा केंद्र के लिए न्यास अध्यक्ष अशोक पांडया द्वारा 5100/- सौ रुपए, समाजसेवी गोकुल जोशी द्वारा 2100/-सौ रुपए , शिक्षक रमेश पांडया द्वारा 2100/- सौ रुपए , कन्हैयालाल तिवारी द्वारा 1100/- सौ रुपए, सत्यनारायण जोशी द्वारा 1100/- सौ रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है ।