स्वामी अवधेशानंदजी राज्य के अतिथि : 22 एवं 23 सितंबर को रतलाम प्रवास पर, प्रेरक प्रवचन और मंत्र दीक्षा कार्यक्रम में होंगे शामिल
⚫ प्रभु प्रेमी संघ की बैठक हुई, तैयारियां अंतिम चरण में
हरमुद्दा
रतलाम, 18 सितंबर। जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरीजी महाराज 22 एवं 23 सितंबर के दो दिवसीय रतलाम प्रवास में राज्य के अतिथि होंगे। राज्य शासन के इस निर्णय का स्वागत करते हुए प्रभु प्रेमी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान एवं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
रविवार को बुद्धेश्वर हाल में स्वामीजी के रतलाम प्रवास को लेकर आयोजित बैठक में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। प्रभु प्रेमी संघ एवं समन्वय परिवार की संयुक्त बैठक का शुभारंभ हनुमान चालीसा के पाठ से किया गया। अध्यक्षता प्रभु प्रेमी संघ अध्यक्ष हरीश सुरोलिया ने की। इस दौरान कैलाश व्यास, माधव काकानी, मोहनलाल भटट, शेलेन्द्र डागा, मनोहर पोरवाल एवं प्रमोद राघव उपस्थित रहे। श्री सुरोलिया ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि स्वामी अवधेशानंदजी के मुखारबिंद से 22 सितंबर को श्री बरवड़ हनुमान मंदिर के सामने स्थित हनुमत धाम (विधायक सभागृह) में प्रेरक प्रवचन का आयोजन किया गया है। 23 सितंबर को इसी परिसर में मंत्र दीक्षा का आयोजन होगा।
समितियों को जिम्मेदारी के साथ दिए कार्ड और बेच
बैठक में स्वामीजी के रतलाम प्रवास पर आयोजित कार्यक्रमों के सफलता पूर्वक संचालन हेतु गठित विभिन्न समितियों के सदस्यों में बेच और कार्ड का वितरण किया गया। इस दौरान कालूराम पाटीदार, शिवराम शर्मा, जयेश झालानी, विष्णुदत्त नागर रामेश्वर खंडेलवाल, नारायणलाल शर्मा, रमेश शर्मा, केबी व्यास, भूषण व्यास, संजय सोनी, मुकेश सोनी, संजीव पाठक, विरेन्द्र जोशी, लल्लन सिंह ठाकुर, कोमल बोरीवाल, भगवानलाल परमार एवं अरुण त्रिपाठी उपस्थित रहे।