सेहत सरोकार : कोविड वैक्‍सीनेशन बूस्‍टर डोज महाभियान आज, लगाई जाएगी कोविशील्‍ड एवं कोवैक्‍सीन

⚫ जिले के 226  केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन का कार्य

⚫ 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी को लगाई जाएगी वैक्सीन

⚫ 21910 लोगों को बूस्‍टर डोज लगाने का लक्ष्‍य

हरमुद्दा
रतलाम, 28 सितंबर। जिले में कोविड वैक्‍सीनेशन  बूस्‍टर डोज महाभियान 28  सितंबर बुधवार को आयोजित किया जाएगा। जिले के 226  केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक आयु के 21910 लोगों को बूस्‍टर डोज लगाने का लक्ष्‍य निर्धारित किया गया है। आलोट ब्‍लॉक के 34 केंद्रों , बाजना ब्‍लॉक के 42  केंद्रों , जावरा ब्‍लॉक के 40 केंद्रों , पिपलोदा ब्‍लॉक के 27 केंद्रों , रतलाम ग्रामीण के 16 केंद्रों , रतलाम शहरी क्षेत्र के 32 केंद्रों और सैलाना ब्‍लॉक के 35 केंद्रों पर वैक्‍सीनेशन किया जाना तय किया गया है।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे  ने बताया कि 18 वर्ष आयु के ऐसे सभी लोग जिनको कोविड वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगवाकर 6 माह से अधिक का समय हो चुका है ऐसे लोग कोविड का तीसरा अथवा बूस्‍टर लगवाने के लिए पात्र हैं। वैक्‍सीन पूरी तरह निशुल्‍क है। जिन्‍होने दूसरा डोज कोविशील्‍ड का लगवाया है उनको कोविशील्‍ड और जिन्‍होने दूसरा डोज कोवैक्‍सीन का लवाया है उनको कोवैक्‍सीन का टीका लगाया जाएगा।

रतलाम में बनाए गए हैं यहां पर केंद्र

शहरी क्षेत्र रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र रतलाम, अंबेडकर हॉल गांधीनगर , रेल्‍वे चिकित्‍सालय, अंबेडकर मांगलिक भवन जवाहर नगर, शासकीय स्‍कूल विनोबा नगर, गणेशनगर यूपीएचसी मार्निंग स्‍टार स्‍कूल के पास, अलकापुरी कम्‍युनिटी हॉल, शा. मा. विद्यालय बरवड़ , शा. प्रा. विद्यालय बडबड , विरियाखेडी संजीवनी क्लिनिक मोहननगर, शा. नूतन विद्यालय डोंगरे नगर, सुभाष नगर सामुदायिक भवन , आईएमए हॉल गौशाला रोड , शासकीय स्‍कूल ईश्‍वर नगर, बुद्वेश्‍वर मंदिर टाटानगर, राधाकृष्‍णन स्‍कूल दीनदयाल नगर, नरसिंह वाटिका सिलावटों का वास, मोतीनगर संजीवनी क्लिनिक, आयुर्वेदिक अस्‍पताल त्रिपोलिया गेट, लोकेन्‍द्रनाथ मंदिर हरमाला रोड, कम्‍युनिटी हॉल उकाला रोड, दिलीपनगर यूपीएचसी , डी आर पी लाइन, रामेश्‍वर मंदिर जावरा रोड, डोसीगॉव शासकीय स्‍कूल, टीआईटी रोड यूपीएचसी , कालिका माता मंदिर धर्मशाला , जिला चिकित्‍सालय, जमातखाना शेरानीपुरा, हाकिमवाडा यूपीएचसी, माहेश्‍वरी भवन कसारा बाजार, विनोबा स्‍कूल हाट की चौकी, लायंस हॉल शास्‍त्री नगर आदि केंद्रों पर वैक्‍सीनेशन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *