राष्ट्रीय थल सेना कैंप 170 फायरर में 16 वां स्थान प्राप्त कर उपलब्धि की हासिल केडेट राठौड़ ने
⚫ एन.सी.सी कैडेट नारायण राठौड ने किया राष्ट्रीय थल सेना कैंप का प्रतिनिधित्व
हरमुद्दा
रतलाम, 29 सितंबर। दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय थल सेना कैं में शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के छात्र नारायण राठौड ने 21 म.प्र.बटालियन एनसीसी,रतलाम का प्रतिनिधित्व कर शहर और महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्र ने राष्ट्रीय थल सेना कैंप में 170 फायरर में 16 वां स्थान प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की।
छात्र राठौड नायन गांव के रहने वाले हैं उनके पिता मदनलाल कृषक व माताजी शारदा बाई ग्रहणी है। भाई गोपाल राठौड पूर्व एनसीसी कैडेट रह चुके हैं गांव नायन में भी हर्षोल्लास का माहौल है। राठौड पहले खंडवा में दो कैंप इंदौर एक कैंप, इंटरग्रुप कैंप सागर में फायरिंग में दूसरी पोजीसन हासिल की। दिल्ली में राष्ट्रीय थल सेना कैंप में 170 फायरर में 16 वां स्थान प्राप्त कर उपलब्धि हासिल की। इस पर 21 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल एचपीएस अहलावत, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रतलाम के प्राचार्य डॉक्टर वाय. के. मिश्र, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह जामोद, प्राध्यापक डॉ. एस. एस. मौर्य डॉ. सी.एल शर्मा, डॉ. विनोद शर्मा ने हर्ष व्यक्त करते हुए केडेट राठौड को बधाई दी।