वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे रचनाकार प्रसन्न ओझा नहीं रहे -

रचनाकार प्रसन्न ओझा नहीं रहे

1 min read

⚫ वनमाली सृजन केन्द्र ने श्रद्धासुमन अर्पित किए

हरमुद्दा
रतलाम, 30 सितंबर। हमारे समय के महत्वपूर्ण रचनाकार और आवेग पत्रिका के संपादक रहे श्री प्रसन्न ओझा का आज अवसान हो गया । वे एक ऐसे रचनाकार रहे जिन्होंने ‘आवेग’ के माध्यम से कई रचनाकारों को राष्ट्रीय फ़लक़ पर स्थापित किया । वनमाली सृजन केन्द्र रतलाम ने श्री ओझा के निधन पर श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं।

वनमाली सृजन केन्द्र के अध्यक्ष आशीष दशोत्तर ने बताया कि प्रसन्न ओझा जी ने स्वयं को कभी भी एक्सपोज नहीं किया। राजकमल चौधरी पर बहुत महत्वपूर्ण कार्य करने वाले वे देश के संभवतः एकमात्र रचनाकार रहे। बार-बार आग्रह के बाद भी प्रसन्न जी ने अपने उस कार्य को पुस्तक आकार प्रदान करने से परहेज किया । ख़ामोश रहते हुए वे हमारे बीच से विदा हो गए। रतलाम से प्रकाशित ‘आवेग’ के ज़रिए उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण अंक भी निकाले। वनमाली सृजन केन्द्र की संयोजक डॉ. शोभना तिवारी ने भी उनकी स्मृति को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *