सेहत सरोकार : हृदय पर आधारित ध्यान का देंगे निःशुल्क प्रशिक्षण

⚫ हार्टफुलनेस संस्था अध्यक्ष कमलेश पटेल ‘‘दाजी’’ 6 को रतलाम में, आध्यात्मिक साधना का देंगे लाभ

⚫ श्री रामचन्द्र मिशन के आश्रम में कराएंगे ध्यान

हरमुद्दा
रतलाम, 5 अक्टूबर। हार्टफुलनेस संस्था विश्व मुख्यालय हैदराबाद के अध्यक्ष कमलेश पटेल ‘‘दाजी’’ 06 अक्टूबर को रतलाम आ रहे है। वे सुबह 09 बजे बरवड़ मंदिर से आगे सेफायर स्कूल के समीप स्थित श्री रामचन्द्र मिशन के आश्रम में ध्यान कराएंगे।

हार्टफुलनेस केन्द्र रतलाम के प्रभारी नीलेश शुक्ला ने बताया कि संस्था का मुख्यालय हैदराबाद में होकर लगभग विश्व के 156 देशों में केन्द्र संचालित है। संस्था हृदय पर आधारित ध्यान का निःशुल्क प्रशिक्षण देती है।

हार्टफुल कैंपस कार्यक्रम संचालित

वर्तमान में एआईसीटी से हुए एमओयु के अनुसार मध्यप्रदेश के सभी कॉलेजों में हार्टफुल कैंपस कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इसमें विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था दैनिक गतिविधियों में आने वाले तनाव, क्रोध, भय आदि को हटाने का प्रशिक्षण देती है, जो ऑनलाईन भी उपलब्ध है।

बहुत उपयोगी है ध्यान पद्धति

गृहस्थ जीवन जीते हुए आध्यात्मिक साधना कैसे करें एवं दोनों पहलुओं में संतुलन स्थापित करते हुए जीवन में कैसे आगे बढे़। उसके लिए यह ध्यान पद्धति बहुत उपयोगी है। इसकी खोज श्री रामचन्द्र महाराज, फतेहगढ़ ने की थी। कालान्तर में 1965 में श्री रामचन्द्र मिशन की स्थापना हुई। मिशन के प्रथम गुरू श्री रामचन्द्र जी (फतेहगढ़), द्वितीय श्री रामचन्द्र (शाहजहाँपुर), तृतीय श्री पी.राज गोपालाचारी एवं वर्तमान में श्री कमलेश पटेल ‘‘दाजी’’ है। श्री शुक्ला ने शहरवासियों से ‘‘दाजी’’ के ध्यान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर आध्यात्मिक साधना का लाभ लेने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *