मेघराज फिर मुखर : बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती सिस्टम मध्य प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक जिलों को कर सकता तरबतर
⚫ 25 जिलों में रतलाम भी शामिल
⚫ बीती रात हुई रतलाम में सवा दो इंच बारिश
हरमुद्दा
शनिवार, 8 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के आधे से अधिक जिलों में मेघराज मुखर रह सकते हैं। बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती सिस्टम का असर मध्य प्रदेश पर अभी भी बना हुआ है। शनिवार को प्रदेश के 2 दर्जन से अधिक जिले बारिश से तरबतर हो सकते हैं। रतलाम सहित 25 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार की रात से शनिवार सुबह तक रतलाम में सवा 2 इंच बारिश हो गई। जिले की औसत बारिश 1 इंच से अधिक दर्ज की गई है। रतलाम में एक व्यक्ति व बालक बाइक सहित नाले में गिर गए, जिन्हे समय रहते बचाया गया।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है, इसलिए बारिश हो रही है। शनिवार को रतलाम, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन समेत कई शहरों में तेज बारिश हो सकती है। जबकि भोपाल-जबलपुर में बारिश के आसार हैं। पिछले 48 घंटे से प्रदेशभर में कभी रुक-रुक कर, तो कभी तेज बारिश हो रही है।
सवा दो इंच बारिश हुई रतलाम में
शुक्रवार शाम के बाद से सुबह शनिवार को सुबह तक रतलाम शहर में सर्वाधिक 60 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जिले में 30.16 मिमी बारिश औसत रूप से दर्ज की गई है। शहर के दक्षिणी क्षेत्र में त्रिवेणी मुक्तिधाम के पास एक बाइक सवार बालों को लेकर जा रहा था तभी वह नाले में गिर गया लोगों की मदद से तत्काल बालक को बचाया गया और व्यक्ति ने अपनी बाइक को ढूंढ कर नाले से बाहर निकाला। लोगों की मदद से बड़ा हादसा टल गया।
प्रदेश के इन जिलों में तेज बारिश के आसार
मौसम विभाग ने उज्जैन, आगर-मालवा, शाजापुर, भिंड, मुरैना, नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, आलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, देवास, ग्वालियर, दतिया, श्योपुरकलां, टीकमगढ़, छतरपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा में तेज बारिश के आसार हैं। रीवा, सागर, शहडोल आदि जगह बिजली गिरने या चमकने की संभावना भी है।