महाकाल लोक लोकार्पण : शहर में 4 स्थानों पर होगा सीधा प्रसारण
⚫ श्री कालिका मंदिर परिसर में होगी भजन संध्या व आतिशबाजी
⚫ नागरिकों से आह्वान, घर-घर लगाएं दीपक
हरमुद्दा
रतलाम 8 अक्टूबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र जी मोदी के करकमलों द्वारा 11 अक्टूबर मंगलवार को 5 बजे उज्जैन महाकाल मंदिर में सृजन, सौन्दर्य और सुविधाओं का नव संगम महाकाल लोक के प्रथम चरण के किये जा रहे लोकार्पण का सीधा प्रसारण होगा। शहर में शहर में 4 स्थानों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा वहीं श्री कालिका माता मंदिर परिसर में आतिशबाजी और भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
महाकाल लोक के लोकार्पण समारोह का सीधा प्रसारण श्री कालिका माता मंदिर परिसर, महू रोड बस स्टैण्ड, श्रीराम मंदिर चौराहा व बाजना बस स्टैण्ड पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से किया जाएगा। श्री कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में भजन संध्या व आतिशबाजी की जाएगी।
नागरिकों से आह्वान, घर-घर लगाएं दीपक
नगर निगम द्वारा नागरिकों से अपील की जाती है कि आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण में सम्मिलित होकर खुशी का जश्न हर्षोल्लास से मनाए। दीपावली के पावन पर्व की तरह शाम 6 बजे घर-घर दीपक लगाएं।