रतलाम चित्तौड़ मार्ग हुआ अवरुद्ध : टावर वैगन हुई खराब, रेल यातायात हुआ बाधित, यात्री हुए परेशान
⚫ टावर वैगन को खींचकर लाए फिर रवाना हुई यात्री ट्रेन
हरमुद्दा के लिए राकेश पोरवाल
रतलाम, 3 नवंबर। रतलाम चित्तौड़ मार्ग बाधित होने के कारण यात्री ट्रेन के संचालन में विलंब होगा नतीजतन यात्र परेशान हुए। कुछ समय बाद यातायात सुगम पर यात्री ट्रेनें गंतव्य की ओर रवाना हुई।
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रतलाम चित्तौड़गढ़ रेलवे ट्रैक पर टावर वैगन खराब हो जाने की वजह से रेल यातायात थमा रहा। कुछ घंटों में बहाल हुआ। पश्चिमी पश्चिम रेलवे के रतलाम रेल मंडल में ढोढर स्टेशन के पास ढोढर कालूखेड़ा रेलवे फाटक पर टावर वेगन अचानक से खराब हो गई, जिससे रतलाम मंदसौर रेल यातायात थम गया।
टावर वैगन को खींच लाने के पश्चात चित्तौड़ की ओर हुई यात्री ट्रेन रवाना
रतलाम चित्तौड़ डेमू क्रमांक 09499 को 11.15 बजे ढोढर में रोकना पड़ा टावर वैगन को खींचकर ढोढर लाया गया। डेमू को चित्तौड़ की ओर रवाना किया गया। लगभग एक घंटा ट्रेन देरी से रवाना हो पाई। रेल यात्री परेशान हुए।