मुख्य अतिथि सांसद और विधायक की अनुपस्थिति में हुआ लोकार्पण, लोकेंद्र भवन रोड कहलाएगा अब लाड़ली लक्ष्मी पथ

⚫ मार्ग पर बनाई आकर्षक रंगोली

⚫ पथ तो तैयार था, मगर लोहे के फोल्डिंग स्टैंड पर हुआ लोकार्पण

⚫ मुद्दा गरमाने के बाद ताबड़तोड़ बदला निमंत्रण कार्ड

हरमुद्दा
रतलाम, 2 नवंबर। मध्यप्रदेश राज्य की स्थापना के दूसरे दिन बुधवार को मुख्य अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर और विधायक चैतन्य काश्यप की अनुपस्थिति में लाड़ली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण हुआ। अब लोकेंद्र भवन रोड लाडली लक्ष्मी पति के नाम से जाना जाएगा। लोकार्पण अवसर पर मार्ग पर आकर्षक रंगोली बनाई गई।

महिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र जारी होने पर राजपूत समाज में उस समय आक्रोश फैल गया जब निमंत्रण पत्र में “सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल से लेकर काला घोड़ा तक के मार्ग” का उल्लेख किया गया था। राजपूत समाज ने आपत्ति दर्ज कराते हो गए बताया था कि महाराजा सज्जन सिंह जी प्रतिमा स्थल होना चाहिए था। इसके बाद विभाग ने नया निमंत्रण कार्ड जारी किया। राजपूत समाज के इस मुद्दे को हरमुद्दा ने ही “राजपूत समाज में आक्रोश : जिला प्रशासन के निमंत्रण पत्र पर महाराजा सज्जन सिंह जी प्रतिमा स्थल को बताया काला घोड़ा, गरमाने लगा है मुद्दा” शीर्षक से बुधवार सुबह प्रसारित किया था, जिसके पश्चात संशोधित निमंत्रण पत्र जारी हुआ।

संशोधित किया गया नवीन निमंत्रण पत्र

यह थे मौजूद

लोकार्पण समारोह में महापौर, नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी, समाजसेवी गोविंद काकानी, सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदार, नगर निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिंहा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

लोकार्पण पट्ट पर थे उनके नाम

नशामुक्ति की शपथ लेते हुए मौजूद सभी

लोकार्पण पट्ट पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद गुमान सिंह डामोर एवं विधायक चैतन्य काश्यप का नाम अंकित था। वही कार्यक्रम के अध्यक्ष महापौर, विशेष अतिथि में निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा का नाम भी दर्ज था। लाड़ली लक्ष्मी पथ नामकरण लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि द्वय मौजूद नहीं रहे। वैसे तो पथ के शुरुआत स्थल पर ही नामकरण पट्ट का लोकार्पण होना था, मगर ऐसा नहीं हुआ। लोहे के फोल्डिंग स्टैंड पर मंच के पास में ही लोकार्पण की रस्म अदायगी हुई। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने कन्याओं का पाद पूजन किया। कलापथक दल ने मध्यप्रदेश गान प्रस्तुत किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत किया गया। आयोजन में नशा मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भोपाल से लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *