वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे शख्सियत : विश्व मंच पर छाएगा रतलाम का युवा गौरव, भारत के संगीतकार को दूसरी बार मौका -

शख्सियत : विश्व मंच पर छाएगा रतलाम का युवा गौरव, भारत के संगीतकार को दूसरी बार मौका

⚫ फीफा वर्ल्ड कप के बॉलीवुड संगीत समारोह में प्रस्तुति देंगे युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप

हरमुद्दा
रतलाम 3 नवम्बर। कतर के दोहा में आयोजित हो रहे फीफा वर्ल्ड कप के बॉलीवुड संगीत समारोह में 4 नवम्बर को रतलाम के प्रसिद्ध युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप अपने बैण्ड की प्रस्तुतियां देंगे। इस समारोह का दुनियाभर में सीधा प्रसारण किया जाएगा।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के लुसैल स्टेडियम में फुटबॉल के रोमांचक मुकाबलों से पूर्व संगीतकारों की मेहफिल सजेगी। बॉलीवुड संगीत समारोह को लेकर सभी जगह खासा उत्साह है।

90000 दर्शकों के सामने कर चुके हैं प्रदर्शन

भारत के संगीतकार फीफा के कार्यक्रम में दुसरी बार प्रदर्शन करने जा रहे है। इससे पूर्व 2010 के वर्ल्डकप के उद्घाटन समारोह में भी वे 90 हजार दर्शकों के सामने अपना प्रदर्शन कर चुके है। इस बार फीफा वर्ल्ड कप के बॉलीवुड संगीत समारोह में प्रसिद्ध संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप अपने बैंड परफेक्ट अमल्गेशन के साथ भारतीय एवं पाश्चात्य वाद्य यंत्रांे के फ्युजन के साथ अभिनव प्रस्तुतियां देंगे। समारोह में भारतीय संगीतकार सलीम सुलेमान और प्रसिद्ध गायिका सुनिधि चौहान की प्रस्तुतियां भी होंगी।

रतलाम को मिलेगी नई पहचान

युवा संगीतकार सिद्धार्थ काश्यप फीफा वर्ल्ड कप से पूर्व हो रहे इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुक है। इसमें उन्हें दुनियाभर के लोगों के सामने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। रतलाम के युवाओं के लिए भी यह अवसर काफी गौरवशाली होगा, क्योंकि पहली बार यहां के एक युवा संगीतकार दुनिया के सबसे बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इससे रतलाम को नई पहचान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *