डिजिटल एजुकेशन पर सेमिनार का आयोजन : नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन क्लासेस तथा डिजिटल एजुकेशन के महत्व को किया रेखांकित

⚫ कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षा देने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं हुए सम्मानित

⚫ समर्पित भाव से कार्य करने वालों की जिला शिक्षा अधिकारी ने की तारीफ

हरमुद्दा
रतलाम, 6 नवंबर। सीएम राइस विनोबा विद्यालय रतलाम में शिक्षा विभाग की ओर से डिजिटल एजुकेशन पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। आयोजन में कोविड की परिस्थितियों में जिला स्तर से हजारो विद्यार्थीयो को ऑनलाइन पढ़ाने वाले
शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया।

आरंभ में ऑनलाइन क्लासेस समन्वयक जितेंद्र जोशी ने इस प्रोजेक्ट की पृष्ठभूमि एवं क्रियान्वयन पर प्रकाश डाला। सेमिनार में गजेंद्र सिंह राठौर,आर एन केरावत, राकेश जादोन, गिरीश सारस्वत ने कोरोना काल जैसी परिस्थितियों नई शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में ऑनलाइन क्लासेस तथा डिजिटल एजुकेशन के महत्व को रेखांकित किया।

जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लासेस लेने वाले मास्टर ट्रेनर्स का किया सम्मान

ऑनलाइन क्लासेस में सेवाएं देने वाले शिक्षक शिक्षिकाएं एवं मास्टर ट्रेनर जिला शिक्षा अधिकारी के साथ

सेमिनार के अंत में शिक्षा विभाग के शासकीय विद्यालयों के लिए सत्र 2020- 21 एवं 21- 22 में जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लासेस लेने वाले मास्टर ट्रेनर्स का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में मास्टर ट्रेनर आर एन केरावत, गिरीश सारस्वत, कल्पना कांबली, कमल सिंह राठौर, राकेश जादोन, आर सी पाठक, सीमा अग्निहोत्री, मधु भदौरिया, प्रमोद भट्ट, मंजुलिका खरे, मोनिका शर्मा, संतोष पाटीदार, प्रदीप शर्मा, संजय सेन, संध्या सिसोदिया, रोहित शर्मा सहित अन्य मास्टर ट्रेनर का सम्मान किया गया।

विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को दिया ऑनलाइन मार्गदर्शन

उल्लेखनीय है कि जनवरी 2021 से फरवरी 2022 तक कोरोना काल को देखते हुए जिले के शिक्षा विभाग ने अभिनव प्रयोग करते हुए कक्षा नवी एवं दसवीं के विद्यार्थियों के लिए जिला स्तरीय ऑनलाइन क्लासेस का संचालन किया था जिसमें जिले के विभिन्न विषयों के उच्च कोटि के विषय विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को ऑनलाइन मार्गदर्शन दिया था।

समर्पित भाव से कार्य करने वालों की जिला शिक्षा अधिकारी ने की प्रशंसा

मास्टर ट्रेनर्स को सम्मानित करने के उपरांत मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी केसी शर्मा ने समस्त मास्टर ट्रेनर्स के समर्पित भाव से ऑनलाइन क्लासेस लेने के कार्य की प्रशंसा की। आशा व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में भी जिले के एकेडमिक अभिनव प्रयोगों में सहयोग मिलता रहेगा। संचालन सीएम राईज उप प्राचार्य गजेंद्र सिंह राठौर ने किया। सीएम राइस प्राचार्य संध्या वोरा आभार माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *