बोर्ड परीक्षा परिणाम: तीन प्राचार्यों व शिक्षकों को कारण बताओं सूचना पत्र
हरमुद्दा
शाजापुर, 13 जून।माध्यमिक शिक्षा मण्डल म.प्र. भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहने पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के तीन शासकीय विद्यालयों के प्राचार्यों एवं विषय शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले के शासकीय हाईस्कूल छापरी के कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 22.58 प्रतिशत, बा.उमावि शुजालपुर नगर कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 31 प्रतिशत तथा उमावि रंथभंवर कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम 32.83 प्रतिशत अर्थात वार्षिक परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहा है।
फिर भी परिणाम ठीक नहीं
समय-समय पर शासन एवं वरिष्ठ कार्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में अपेक्षित अनेकों सुधार उन्मुखी कार्यक्रम चलाए गए और प्रशिक्षण भी दिया गया। हैसियत से बेहतर परीक्षा परिणाम देने में संबंधित संस्थाओं के प्राचार्य असफल रहे, जिसके परिणामस्वरूप विद्यालय का परीक्षा परिणाम 40 प्रतिशत से कम रहा है। इसे देखते हुए कलेक्टर डॉ. रावत ने 40 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने पर संस्था प्रधान तथा विषय शिक्षकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दो-दो वेतन वृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोके जाने की शास्ति अधिरोपित करने की कार्यवाही प्रस्तावित करने के संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
दो वेतनवृद्धियां रोकी जाएगी असंचयी प्रभाव
संबंधित संस्था के प्राचार्यों तथा विषय शिक्षकों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 07 दिवस में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के माध्यम जवाब चाहा गया है। समयावधि में जवाब अप्राप्त रहने अथवा समाधानकारक नहीं पाए जाने पर दो वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकी जाएगी।
इन्हे दिए गए हैं नोटिस
चालीस प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम देने वाली संस्था छापरी के प्राचार्य घासीराम मालवीय, रंथभंवर की प्राचार्य सुषमा सक्सेना एवं शुजालपुर नगर के प्राचार्य अवधेश प्रतापसिंह सहित शुजालपुर नगर के शिक्षक राजेश जाधव, संतोष कुमार गुप्ता, मनमोहन श्रीवास्तव, सुरेश कुमार तिवारी, प्रतिभा शर्मा, गायत्री महाडिग, अनुभा सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, अशोक सोनी, अफसाना बी, अर्चना दवे, दिपाली सक्सेना, रंथभंवर के शिक्षक रामसिंह सोलंकी एवं आरती पिपलोदिया को नोटिस दिया गया है।