बेसहारा महिलाओं को मिलेगा रोजगार प्रशिक्षण
हरमुद्दा
शाजापुर, 13 जून। मुख्यमंत्री महिला सशक्तिरण योजना अंतर्गत, विपत्तिग्रस्त, पीड़ित, कठिन परिस्थिति में निवास कर रही महिलाओं के आर्थिक, सामाजिक उन्नयन हेतु स्थायी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुभाष जैन ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए ऐसी विपत्तिग्रस्त महिलाएं जिनके परिवार में कोई नहीं हैं, के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। ऐसी महिलाएं जो बचाई गई, परित्यक्ता एवं तलाकशुदा महिलाएं जो गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करती हो, बलात्कार पीड़ित महिला, बालिका, एसिड विक्टिम, जेल से रिहा महिलाएं, शासकीय एवं अशासकीय आश्रय गृह, बालिकाएं दहेज प्रताड़ित, बाल विवाह पीड़ित तथा अग्नि पीड़ित महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकती हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2019 तक है।