धमकी भरा खत : इंदौर में राहुल गांधी को बम से उड़ाने और कमलनाथ को गोली मारने की धमकी का मिला मिठाई की दुकान पर खत
⚫ खत भेजने वाले में नाम लिखा है चेतन काश्यप रतलाम विधायक का
⚫ इंदौर में मिला धमकी भरा पत्र मुझे बदनाम करने का षड़यंत्र : विधायक चेतन्य काश्यप
⚫ पुलिस जुटी है जांच में, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
⚫ 24 नवंबर को इंदौर आना संभावित है राहुल गांधी
हरमुद्दा
इंदौर/ रतलाम, 18 नवंबर। भारत जोड़ो यात्रा के तहत राहुल गांधी को इंदौर पहुंचने पर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को गोली मारने की बात लिखी है। इस आशय का धमकी भरा खत जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में मिठाई की दुकान पर मिला है। जूनी इंदौर पुलिस और क्राइम ब्रांच पत्र छोड़ने वाले की तलाश में जुट गई है। पत्र भेजने वाले में चैतन्य काश्यप रतलाम शहर विधायक का नाम लिखा है। खत में भद्दे शब्दों का भी उपयोग किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस बारीकी से खंगाल रही है। बता दें कि 24 नवंबर के आसपास राहुल गांधी इंदौर के खालसा स्टेडियम में रात्रि विश्राम करेंगे।
20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी यात्रा
देश में कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक राहुल गांधी द्वारा पैदल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकाली जा रही है. भारत जोड़ो यात्रा 20 नवंबर को मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
यह लिखा है खत में
वाहे गुरु
“1984 के दंगों में सिखों का कत्लेआम किया गया, किसी पार्टी ने इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाई. नवंबर के आखिरी में इंदौर में जगह-जगह विस्फोट होंगे। बम विस्फोटों से पूरा इंदौर दहल उठेगा। बहुत जल्दी राहुल की भारत जोड़ो यात्रा के बीच कमलनाथ को भी गोली मार दी जाएगी। राहुल को भी राजीव गांधी के पास भेज दिया जाएगा.”
सुरक्षा से कोई समझौता नहीं
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “राहुल जी की दादी और पिताजी शहीद हुए हैं. हर एक कांग्रेस कार्यकर्ता को उनकी सुरक्षा की चिंता है. उनकी सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा”।
इंदौर में मिला धमकी भरा पत्र मुझे बदनाम करने का षड़यंत्र: विधायक चेतन्य काश्यप
सोशल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र मिलने और उसके लिफाफे पर मेरा नाम लिखा होने की जानकारी मिली। ऐसे किसी पत्र से मेरा कोई लेना देना नहीं है। यह मुझे बदनाम करने षड़यंत्र है।यह बात शहर विधायक चेतन्य काश्यप ने मीडिया को जारी बयान में कही। उन्होंने बताया कि वे मुंबई प्रवास पर है। सोश्यल मीडिया से इंदौर में धमकी भरा पत्र और उसके लिफाफे पर उनका नाम लिखने के षड़यंत्र की जानकारी मिलते ही उन्होंने तत्काल रतलाम एसपी और इंदौर पुलिस कमिश्नर से चर्चा की। श्री काश्यप ने बताया कि उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच कराने और तत्काल षड़यंत्रकारी को पकड़कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है।
अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार, 18 नवंबर को सुबह के समय लेटर दुकान के बाहर फेंका गया। लेटर में भारत जोड़ो यात्रा’ के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज जांच शुरू कर दी गई है.”।