साहित्य अकादमी द्वारा 2018 के पुरस्कार घोषित : आशीष दशोत्तर को व्यंग्य का प्रादेशिक शरद जोशी पुरस्कार
⚫ साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2018 के राष्ट्रीय स्तर के 13 एवं प्रदेश स्तर के 15 कृतियों का किया चयन
⚫ पुरस्कारों की सम्मान निधि 1 लाख और 51000 रुपए
हरमुद्दा
भोपाल/ रतलाम, 24 नवंबर। साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा अखिल भारतीय 13 (तेरह) एवं प्रादेशिक 15 (पन्द्रह) कृति पुरस्कार कैलेण्डर वर्ष 2018 के पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। अखिल भारतीय प्रति पुरस्कार रुपये 1,00,000/- (रुपये एक लाख) एवं प्रादेशिक प्रति पुरस्कार रुपये 51,000/- (रुपये इक्यावन हजार) के साथ शॉल, श्रीफल, स्मृति चिह्न और प्रशस्ति के साथ रचनाकारों को अलंकृत किया जाएगा। व्यंग्य के प्रादेशिक शरद जोशी पुरस्कार के लिए रतलाम के आशीष दशोत्तर की कृति “मोरे अवगुन चित में धरो” का चयन किया गया है।
साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने हरमुद्दा को बताया कि प्रादेशिक पुरस्कारों की सम्मान निधि ₹ 50 हजार है। साहित्य अकादमी द्वारा वर्ष 2018 के राष्ट्रीय स्तर के 13 एवं प्रदेश स्तर के 15 कृतियों को पुरस्कृत किया गया है। आशीष दशोत्तर का व्यंग्य संग्रह “मोरे अवगुन चित में धरो” काफी चर्चित रहा है और इससे पूर्व भी कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है । पुरस्कार वितरण समारोह आगामी दिनों में आयोजित किया जाएगा।
वे रचनाकार जिन्हे दिया जाएगा अखिल भारतीय पुरस्कार
अखिल भारतीय पुरस्कार 1 अखिल भारतीय पं माखनलाल चतुर्वेदी (निबंध) डॉ. रामदीन त्यागी भोपाल की कृति मीडिया से दूर गिरिजन’ 2 अखिल भारतीय गजानन माधव मुक्तिबोध (कहानी) इंजी. आशा शर्मा बीकानेर की कृति तस्वीर का दूसरा रूख 3. अखिल भारतीय राजा वीरसिंह देव (उपन्यास) श्री कृष्णा अग्निहोत्री – खण्डवा की कृति हरिप्रिया 4. अखिल भारतीय आचार्य रामचन्द्र शुक्ल (आलोचना) प्रो. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी इंदौर की कृति साहित्य का अभिप्राय 5. अखिल भारतीय पं. भवानी प्रसाद मिश्र (गीत एवं हिन्दी गजल) श्रीमती कांति शुक्ला उर्मि भोपाल की कृति “कल्पना के उग आये पंख 6. अखिल भारतीय अटल बिहारी वाजपेयी (कविता) आचार्य देवेन्द्र ‘देव’ बरेली की कृति हठयोगी नचिकेता 7. अखिल भारतीय कुबेरनाथ राय (ललित निबंध) श्री नर्मदा प्रसाद उपाध्याय इंदौर की कृति चिनगारी की विरासत 8. अखिल भारतीय विष्णु प्रभाकर (आत्मकथा – जीवनी) श्री महेश सोनी भोपाल की कृति यादों से भरा झोला ७. अखिल भारतीय निर्मल वर्मा (संस्मरण) डॉ. आनंद प्रकाश शर्मा पिपरिया की कृति चैतुजा’, 10. अखिल भारतीय महादेवी वर्मा (रेखाचित्र) डॉ. मंजरी शुक्ला – पानीपत की कृति यादों की दुपहरी 11. अखिल भारतीय प्रो. विष्णुकांत शास्त्री (यात्रा-वृत्तांत) श्री राजेन्द्र उपाध्याय-दिल्ली की कृति नायें समुद्र और जहाज, 12. अखिल भारतीय भारतेन्दु हरिश्चन्द्र (अनुवाद) श्री अरविन्द जवलेकर इंदौर की कृति कृतार्थ मैं कृतज्ञ मैं. 13. अखिल भारतीय नारद मुनि (फेसबुक / ब्लॉग / नेट ) श्री केशव गुप्ता-इंदौर को उनके पेज फेसबुक / ब्लॉग / नेट को दिया गया है।
इन्हें दिया जाएगा प्रादेशिक पुरस्कार
प्रादेशिक पुरस्कार प्रादेशिक वृन्दावन लाल वर्मा (उपन्यास) श्री आलोक शर्मा-इंदौर की कृति ‘अनंत चन्द्र 2 प्रादेशिक सुभद्रा कुमारी चौहान (कहानी) श्री गोकुल सोनी भोपाल की कृति ‘कठघरे में हम सब 3. प्रादेशिक श्रीकृष्ण सरल (कविता) श्री प्रतीक सोनवलकर उज्जैन की कृति समर्पण, 4. प्रादेशिक आचार्य नंददुलारे वाजपेयी (आलोचना) श्री राधेश्याम आचार्य इंदौर की कृति ‘श्रीयमुने रसपान 5. प्रादेशिक हरिकृष्ण प्रेमी (नाटक) श्री संजय श्रीवास्तव भोपाल की कृति सरहदें 6 प्रादेशिक राजेन्द्र अनुरागी (डायरी) ब्रजेश राजपूत भोपाल की कृति ऑफ द स्क्रीन 7 प्रादेशिक पं. बालकृष्ण शर्मा ‘नवीन (प्रदेश के लेखक की पहली कृति) श्रीमती सीमा शर्मा भोपाल की कृति ‘गीत अँजुरी 8 प्रादेशिक ईसुरी (लोकभाषा विषयक) श्री महेश जोशी अनल खरगोन की कृति ‘हाल चाल सब अच्छा छे 9 प्रादेशिक हरिकृष्ण देवसरे (बाल साहित्य) श्री ओमप्रकाश क्षत्रिय प्रकाश-नीमच की कृति बच्चों सुनो कहानी 10. प्रादेशिक नरेश मेहता (संवाद, पटकथा लेखन) श्री पवन सक्सेना-ग्वालियर का पटकथा लेखन ‘चबल का सौर्य’, 11 प्रादेशिक जैनेन्द्र कुमार जैन (लघुकथा) श्री प्रताप सिंह सोढ़ी-इंदौर की कृति मेरी प्रिय लघुकथाएँ 12. प्रादेशिक सेठ गोविन्द दास (एकांकी) श्री दविन्दर सिंह ग्रोवर-जबलपुर की कृति रानी दुर्गावती 13 प्रादेशिक शरद जोशी (व्यंग्य) श्री आशीष दशोत्तर- रतलाम की कृति ‘मोरे अवगुन चित में घरों, 14. प्रादेशिक वीरेन्द्र मिश्र (गीत) श्री यतीन्द्रनाथ राही-भोपाल की कृति ‘सान्ध्य के ये गीत लो… एवं 15. प्रादेशिक दुष्यंत कुमार (गजल) श्री अनिल त्रिवेदी – इंदौर की कृति ‘जिंदगी मिलेगी दोबारा को दिया गया है।