एनसीसी स्थापना दिवस : दुनिया का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गेनाइजेशन एनसीसी : माया मेहता

⚫ सांस्कृतिक आयोजन के साथ किया पौधारोपण

हरमुद्दा
रतलाम, 27 नवंबर। नवंबर माह में हर वर्ष एनसीसी स्थापना दिवस मनाया जाता है। एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म यूथ ऑर्गेनाइजेशन है। जिसमें एनसीसी कैडेट लीडरशिप, देशभक्ति, अनुशासन, अनेकता में एकता जैसे अनेक गुण सीखते हैं।

यह विचार शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना में 75 वें एनसीसी स्थापना दिवस एनसीसी अधिकारी माया मेहता ने व्यक्त किए।

विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां

विद्यालय में एनसीसी दिवस का उत्सव सांस्कृतिक आयोजन के साथ पौधारोपण कर मनाया गया। कार्यक्रम 21 म प्र बटालियन एनसी सी रतलाम के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत जागृति कसेरा ने गणेश वंदना के साथ की, उसके पश्चात शिवांगी राठौर, सुहाना कुमावत ने  देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य प्रस्तुत किया सलोनी शुक्ला, रानू मईड़ा,बुलबुल भाटिया ने एकल गान प्रस्तुत किया। कशिश पाटीदार, वंदना, भूमिका पडियार, तनिष्का बैरागी नेहा चौधरी ने समूह गान प्रस्तुत किया। फिजा खान एवं तमन्ना कुमावत ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया। वंशिका पाटीदार एवं खुशी पाटीदार ने बेटियों के नृत्य प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया और कार्यक्रम के अंत में एनसीसी गीत गाया गया।

पौधा रोपण करते हुए एनसीसी कैडेट्स

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में मौजूद एनसीसी कैडेट्स विद्यालय परिवार के साथ

कार्यक्रम में विद्यालय की प्राचार्य सुनीता छजलानी, अंजलि वकील, सरोज पंजाबी, भुनेश्वरी सोलंकी, शशि सारस्वत, संगीता चौधरी, गुरप्रीत, भावना राठौड़, महावीर राठौड़, अल्पना कुमावत सहित पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *