वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे मिलन समारोह : कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने अतिथियों की कर दिया भाव-विभोर -

मिलन समारोह : कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने अतिथियों की कर दिया भाव-विभोर

1 min read

⚫ उम्दा रंगोली बनाकर किया अभिभूत

⚫ मुख्य अतिथि ने दिया समस्याओं के निराकरण का आश्वासन

हरमुद्दा
रतलाम, 2 दिसंबर। चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी कल्याण समिति के बैनर तले मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों को भावविभोर कर दिया। रंगोली प्रतिस्पर्धा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कोरोना काल में साहसिक व उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

मंचासीन अतिथि

शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेशचन्द्र शर्मा (मंत्री दर्जा प्राप्त म.प्र. शासन) कर्मचारी कल्याण समिति अध्यक्ष मध्यप्रदेश थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मधुकर साबले (प्रदेश महामंत्री भारतीय मजदूर संघ म.प्र.), ने की। आयोजन में मुख्य वक्ता राजन नायर प्रदेश अध्यक्ष चिकित्सा शिक्षा कर्मचारी कल्याण समिति म.प्र. नवजोतसिंह कुशवाह प्रदेश उपाध्यक्ष मंचासीन थे। कार्यक्रम में जिले के शासकीय एवं अशासकीय संगठनों के के प्रतिनिधि मौजूद थे।

वाटर कूलर का किया लोकार्पण

वाटर कूलर का लोकार्पण करते हुए अतिथि

सर्वप्रथम मॉं सरस्वती का पूजन सभी अतिथियों द्वारा किया गया। पूजन के पश्चात अतिथियों का स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा कर्मचारी कल्याण समिति रतलाम द्वारा शासकीय स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय को भेट किए गए वाटर कूलर का लोकार्पण किया।

4 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर दिया ज्ञापन

समारोह को संबोधित करते हुए श्री शर्मा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शर्मा को समिति के सदस्यों द्वारा समस्याओ के संबंध में चार सूत्रीय ज्ञापन दिया गया।  जिसमें प्रमुख मांग 2018 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वेतन, पुरानी पेंशन, ट्रांसफर पॉलिसी, समस्त स्टॉफ को आवास की उपलब्धता के संबंध में दिया गया।  श्री शर्मा ने कर्मचारी की मांगों पर गंभीरता से विचार कर शासन स्तर से जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया।

प्रतीक चिह्न का पौधा भेंट किया अतिथियों को

सभी मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को प्रतीक चिह्न एवं अश्वगन्धा व पत्थर चट्टा का एक-एक पौधा सम्मान स्वरूप भेंट किया गया। संचालन समिति की अध्यक्षा सीमा शेखावत ने किया। आभार समिति के सचिव दिलीप कुमार लोधी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *