निगमायुक्त की कार्रवाई : लम्बे समये से अनुपस्थित सफाई संरक्षक को किया सेवा से बर्खास्त
⚫ 7 कर्मचारियों को अंतिम सूचना-पत्र जारी
हरमुद्दा
रतलाम, 7 दिसम्बर। शहर की साफ सफाई व्यवस्था मुकम्मल रखने की जिम्मेदारी मिलने के बावजूद काम नहीं करने और लंबे समय से अनुपस्थित रहने पर नगर निगम आयुक्त हिमांशु भक्तों ने सफाई संरक्षक अशोक मांगीलाल को सेवा से बर्खास्त कर दिया है इसके साथ ही 7 कर्मचारियों को भी लंबे समय से करते हुए स्थल पर अनुपस्थित रहने पर अंतिम सूचना पत्र जारी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 47 से सफाई संरक्षक अशोक-मांगीलाल जो कि बिना सूचना के लम्बे समय से कर्तव्य स्थल से नदारत था। उसे कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किए, मगर उत्तर प्रस्तुत नहीं किया। इस पर निगम आयुक्त भट्ट ने सेवा से बर्खास्त किया।
इन्हें दिया अंतिम सूचना पत्र जारी
इसके अलावा नगर निगम आयुक्त भट्ट ने नगर के विभिन्न वार्डो में लम्बे समय अनुपस्थित सफाई संरक्षक निलेश-महेश, विजय-रामसिंह, सन्नी-राकेश, शकुन्तला-अर्जुन, अशोक-मांगीलाल, फुलचन्द-नजीर व चंचल-बसंतीलाल को अंतिम सूचना-पत्र जारी किया गया।