सामाजिक सरोकार : ऑनलाइन और ऑफलाइन परिचय सम्मेलन में सैकड़ों युवक-युवती हुए शामिल
⚫ 400 से ज्यादा युवक-युवतियों ने एक ही मंच से दिया अपना परिचय
हरमुद्दा
रतलाम, 20 दिसंबर। शहर के अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप रतलाम ने सज्जन प्रभा में श्वेतांबर जैन अविवाहित युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मेलन में पहली बार एक साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन परिचय हुए, जिसमें 400 से ज्यादा युवक-युवतियों ने भाग लिया।
सम्मेलन के मुख्य संयोजक हेमंत कोठारी ने हरमुद्दा कोबताया कि सज्जन प्रभा में इस परिचय सम्मेलन की शुरुआत के मौके पर मुख्य अतिथि समाज सेवी संदीप चोपड़ा थे। दीप प्रज्वलन के मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र संचेती, फ़ेडरेशन के वरिष्ठ चेयरमेन अजय जैन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेंद्र जैन, पूर्व राष्ट्रीय प्रकाश भटेवरा, महासचिव जिनेश्वर जैन, सनोज जैन नरेंद्र भंडारी फेडरेशन के मार्गदर्शक के पूर्व अध्यक्ष एवं परिचय सम्मेलन के मार्गदर्शक पीयूष जैन, भी मौजूद रहे।
युवक-युवतियों ने दिया परिचय
परिचय सम्मेलन मे मध्यप्रदेश ही नहीं, देश के सभी राज्यों से समाज के युवक-युवतियों ने शामिल होकर अपना परिचय दिया। फेडरेशन ने इस बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन परिचय सम्मेलन की व्यवस्था भी की।
इन्होंने दिया सहयोग
मालवा रीजन अध्यक्ष एवं मुख्य संयोजक संदीप भंडारी एवं कांता बांठिया ने स्वागत भाषण दिया। रतलाम ग्रुप एवं मालवा रीजन ने युवक-युवती परिचय सम्मेलन के साथ ही बाहर 20 ‘मिलन टेबल’ की व्यवस्था भी की। ग्रुप के संदीप चौहान, मनीष चोपड़ा, जय नाहर ,शीतल पावेचा, प्रदीप लोढ़ा, राजेंद्र पितलियाँ सुशील कटारिया अनिल कटारिया, अनिल गांघी, अजय जैन, राजेश नांदेचा,आदि दम्पतियों का सक्रिय सहयोग दिया। संचालन संदेश जैन, वीरेंद्र नाहर एवं प्रदीप डांगी ने किया। आभार रतलाम ग्रुप अध्यक्ष नीलेश पोरवाल ने माना