कला सरोकार : एग्जाम वारियर्स “कला चेतना मेला” में करेंगे कला का प्रदर्शन आज

⚫ कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी करेंगे सहभागिता

⚫ अव्वल आने वाले को मिलेगा 11000 का पुरस्कार

⚫ समिति ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप

हरमुद्दा
रतलाम, 22 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी केआह्वान पर 22 जनवरी, रविवार को एग्जाम वारियर्स के लिए चेतन्य काश्यप फांउडेशन के तत्वावधान में कला चेतना मेला आयोजित होगा। इसमें बरवड़ स्थित विधायक सभागृह में आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा होगी, जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के एग्जाम वारियर्स अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा, फांउडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना और महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में होगा। आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा में कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थी सहभागिता करेंगे। सभी प्रतिभागियों को विधायक सभागृह में सुबह 10 से 10.30 बजे तक उपस्थित होना आवश्यक है। स्पर्धा के बाद परिणाम भी कुछ समय बाद घोषित कर दिए जाएंगे और फिर अतिथियों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया जाएगा।

अव्वल आने वाले को मिलेगा 11000 का पुरस्कार

चेतन्य काश्यप फाउंडेशन की ओर से स्पर्धा में प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 11000 रुपए, द्वितीय को 5000 रुपए एवं तृतीय को 3000 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त 10 प्रतिभागियों को 1100 रूपए के पुरस्कार एवं 25 प्रतिभागियों को श्रेष्ठ कला के प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में रिस्ट वॉच दी जाएगी। आर्ट एवं पेंटिंग स्पर्धा में शामिल होने वाले सभी सहभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

स्पर्धा की तैयारियों को समिति संयोजक रेखा गौतम, सहसंयोजक दिव्या शर्मा एवं आरती ठक्कर ने विधायक सभागृह पहुंचकर अंतिम रूप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *