उत्सव की धूम : बसंत पंचमी पर धूमधाम से मनाया जाएगा रतलाम का 371वां स्थापना दिवस

⚫ रतलाम स्थापना महोत्सव समिति एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में होगा चार दिवसीय आयोजन

⚫ उत्सव की शुरुआत में पहले दिन भगवान श्री रत्नेश्वर की होगी पूजा अर्चना

⚫ अंतिम दिन होगा अलंकरण समारोह और कवि सम्मेलन

हरमुद्दा
रतलाम, 24 जनवरी। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में बसंत पंचमी पर रतलाम का स्थापना का 371वां दिवस  धूमधाम से गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा। चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उत्सव की शुरुआत में पहले दिन 25 जनवरी को भगवान श्री रत्नेश्वर की पूजा अर्चना की जाएगी, वहीं चार दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन 28 जनवरी को रात्रि में अलंकरण समारोह एवं विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी

रतलाम स्थापना महोत्सव समिति अध्यक्ष प्रवीण सोनी व सचिव मंगल लोढ़ा ने बताया आयोजन की तैयारियों की बैठक समिति संस्थापक व संयोजक मुन्नालाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। 

शुरुआत 25 जनवरी से, पूजन अर्चन और होगी आतिशबाजी

श्री सोनी एवं श्री लोढ़ा ने बताया कि रतलाम स्थापना महोत्सव समिति द्वारा बसंत पंचमी पर चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति द्वारा विगत 31 वर्ष से लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इस बार रतलाम का 371वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। चार दिवसीय कार्यक्रमों की शुरुआत 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे रत्नेश्वर रोड स्थित श्री रत्नेश्वर महादेव मंदिर पर पूजा अर्चना से होगी। इसी दिन शाम को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या व स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में शहर के विभिन्न चौराहों पर आतिशबाजी की जाएगी।

रतलाम के संस्थापक महाराजा श्री रतनसिंह

26 जनवरी को महाराजा श्री रतनसिंह की प्रतिमा पर होगा माल्यार्पण

26 जनवरी बसंत पंचमी रतलाम स्थापना दिवस पर प्रातः 11 बजे नगर निगम तिराहे स्थित रतलाम राज्य के जनक महाराजा श्री रतनसिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आतिशबाजी की जाएगी। मिठाई का वितरण किया जाएगा।

28 जनवरी को विराट कवि सम्मेलन एवं अलंकरण समारोह

27 जनवरी की प्रातः बाल चिकित्सालय में दूध, फल, बिस्किट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतिम दिन 28 जनवरी की रात्रि 8 बजे धानमंडी स्थित रानीजी मंदिर चौराहा पर महाराजा रतनसिंह अलंकरण सम्मान समारोह व विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमे ख्यातनाम कवि अपनी प्रस्तुति देंगे।

स्थापना उत्सव में शामिल होने का आह्वान

बैठक में समिति सदस्य अभय काबरा, मोहनलाल धभाई, राजेन्द्र अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुशील सिलावट, ललित दख, राकेश नाहर, अनिल कटारिया (हुंडी), राजेन्द्र पाटीदार, विप्लव जैन, आदित्य डागा, गौरव मूणत, श्याम सोनी, राकेश मोदी उपस्थित रहे। रतलाम स्थापना महोत्सव समिति में शहर की जनता से सभी कार्यक्रम में उपस्थित होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *