सामाजिक सरोकार : अच्छे की शुरुआत व्यक्ति को खुद से करते हुए रहें अनुशासन में
⚫ लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह सिद्धू ने कहा
⚫ श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति ने किया प्रतिभाओं का सम्मान
हरमुद्दा
रतलाम, 1 फरवरी। व्यक्ति चाहता है सब अच्छा हो पर इस अच्छे की शुरुआत कहां से हो ? यह शुरुआत व्यक्ति को अपने खुद से करना चाहिए तथा उन्हें अनुशासन में रहना चाहिए। हर गतिविधि में नागरिकों को अनुशासन में रहना चाहिए।
यह बात श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति द्वारा बरवड़ रोड स्थित खालसा सभागृह में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल निर्मलजीत सिंह सिद्धू ने कही।
प्रतियोगिता से कभी भी घबराना नहीं : सीएसपी
विशेष अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक हेमंत सिंह चौहान ने कहा के प्रतिस्पर्धा हर क्षेत्र में है चाहे खेल हो शिक्षा हो या जीवन हो ,व्यक्ति को जिंदगी में हर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इससे उसे उसकी क्षमता तथा कमी का पता लगता है तथा वह अपनी कमियां दूर कर सकता है व्यक्ति को प्रतियोगिता से कभी भी घबराना नहीं चाहिए।
विद्यार्थी खेल व शिक्षा के क्षेत्र में देते हैं अपनी प्रतिभा का परिचय
समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को तराशने का काम स्कूल के योग्य शिक्षक करते हैं तथा तराशे हुए विद्यार्थी खेल व शिक्षा के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परिचय देते हैं।
माल्यार्पण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ
इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने मां सरस्वती व श्री गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया अतिथियों का स्वागत उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा ,कोषाध्यक्ष देवेंद्र वाधवा, सहसचिव हरजीत सलूजा, प्रवक्ता सुरेंद्र भामरा, प्राचार्य डॉ. रेखा शास्त्री, अवनीश पांडे, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी, सुनीता तोमर आदि ने किया। प्रारंभ में सनी गुरुदत्ता ने शबद प्रस्तुत किया, विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की आराधना प्रस्तुत की।
इनका किया सम्मान
इस अवसर पर श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक स्कूल के प्रतिभावान छात्र डिंपल गुरबाणी, सखी मेहता, एकता सोलंकी, वरुण सिंह राठौड़, श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी के सौम्या पाटीदार, हिमांशु कटारिया, धुर्व प्रताप सिंह सहित 70 से अधिक प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
यह थे मौजूद
कार्यक्रम में सतपाल सिंह, बलजीत खनूजा, अमरपाल सिंह वाधवा, धर्मेंद्र गुरु दत्ता, गगनदीप सिंह सहित समिति सदस्य मौजूद थे। संचालन सीमा भाटी ने किया। आभार अजीत छाबड़ा ने माना।