हतनारा में लगाया निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर, बीमारियों से बचने की दी सीख
हरमुद्दा
रतलाम, 20 जून। ग्रामीणों की सुविधा के लिए गुरुवार को शासकीय आयुष औषधालय द्वारा ग्राम हतनारा में नि:शुल्क आयुर्वेद रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. सुरेश ठाकुर द्वारा कुल 89 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर औषधि वितरित की गई। डॉ. ठाकुर ने ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव की सीख भी दी।
शिविर में डॉ. ने मरीजों को जोड़ों का दर्द, संधिवात, उच्च रक्तचाप, पथरी, रक्ताल्पता, बवासिर, स्त्री रोग, सर्दी खांसी, सहित स्वाईन फ्लू, चिकनगुनिया, मलेरिया रोग से बचाव व रोकथाम के सम्बंध में ग्रामीणों को विस्तार से जानकारी दी। औषधि वितरण अनिल मेहता एवं शंकरलाल मुनिया द्वारा किया गया।
इनका रहा सहयोग
ग्राम के मांगीलाल नागर, पप्पु सिंह पंवार, तूफान सिंह, पिंटू पंवार, संजय सिंह ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रामकन्या शर्मा, सहायिका ललिता शर्मा,पीटीएस बीना बाई आदि का सराहनीय सहयोग रहा।