दस्तक अभियान : अब तक 18 हजार 311 बच्चों की स्क्रीनिंग की दस्तक दलों ने
हरमुद्दा
नीमच 20 जून। दस्तक अभियान जिले में 20 जुलाई तक चलाया जाएगा। अभियान में 5 साल तक के बच्चो की बाल्यकालीन बीमारियों की स्क्रीनिंग कर उपचार किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी डॉ. एसएस बघेल ने बताया नीमच जिले में कुल 1 लाख 14 हजार 576 बच्चों को इस अभियान में स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएगी । इसके तहत 684 दस्तक दलों द्वारा घर घर जाकर भ्रमण किया जा रहा हैं। अब तक 18 हजार 311 बच्चों की स्क्रनिंग दस्तक दलों द्वारा की जा चुकी है, एवं 149 बच्चों को उच्च संस्थाओं में रेफर किया गया हैं। गंभीर निर्जलीकरण के 17 बच्चे गंभीर एनिमीया के 65 बच्चे तथा कुपोषीत बच्चों को रेफर किया गया है। अब तक 35 बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्रों में भर्ती कराया गया है।