योग दिवस: सामुहिक कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागी लेंगे भाग
हरमुद्दा
नीमच 20 जून। पांचवें अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से प्रातः7 बजे तक जिला मुख्यालय, कृषि उपज मण्डी नीमच (लहसन मण्डी प्रांगण) पर योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि योग दिवस के सामुहिक कार्यक्रम में हजारों प्रतिभागी भाग लेंगें। प्रशिक्षक योग दिवस पर योग की क्रियाएं सम्पन्न कराएंगें। समारोह में शिक्षण संस्थाओं के छात्र-छात्राएं, शिक्षकगण, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी भाग लेंगे।
यह होंगे आसन
इस सामुहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में राज्यस्तरीय योग दिवस कार्यक्रम एलईडी एवं रेडियो के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में ताडासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्द्धचन्क्रासन, त्रिकोणासन, भ्रदासन, व्रजासन, उष्ट्रासन, शंशाकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, सहित अन्य योगासन, कपालभाति व प्रणायम, की क्रियाएं की जाएगी।
भाग लेने का आह्वान किया कलेक्टर ने
कलेक्टर अजयसिंह गंगवार ने आमनागरिकों, योग संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों से इस सामुहिक योग कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान किया है।
योग दिवस कितनी बजे क्या होगा
⚫प्रातः 6.30-सभी सहभागीगण की उपस्थिति
⚫ प्रातः 6.40-अतिथिगण का आगमन
⚫ प्रातः 6.45-मध्यप्रदेश गान
⚫ प्रातः 6.50-माननीय मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण
⚫ प्रातः 7.00 से कार्यक्रम समाप्ति तक-सामान्य योग अभ्यास क्रम
⚫ प्रातः 8.02-आभार एवं समापन