निराकरण दर्ज नहीं होने के कारण तहसीलदारों को नोटिस

हरमुद्दा
शाजापुर, 20 जून। आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरणों के निराकरण में देरी करने एवं लापरवाही बरतने के कारण अर्पेक्षत निराकरण नहीं हुआ। इस पर कलेक्टर डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने जिले के 4 तहसीलदारों एवं 3 नायब तहसीलदारों तथा इनके रीडर को कारण बताओ सूचना पत्र देते हुए 7 दिन में जवाब मांगा है। आरसीएमएस पोर्टल पर प्रकरणों के निराकरण में संबंधित तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों द्वारा निरंतर लापरवाही बरती जा रही है। इस संबंध में विगत दिनों राजस्व अधिकारियों की बैठक में भी निर्देशित कर दिया गया था। कलेक्टर ने तहसीलदार शुजालपुर एवं कालापीपल रमेशचन्द्र सिसौदिया, गुलाना डीके वर्मा, मो. बड़ोदिया डॉ. मुन्ना अड़ तथा अवंतिपुर बड़ोदिया की सुमन बाथम, नायब तहसीलदार कालापीपल शत्रुघन चतुर्वेदी, मो. बड़ोदिया हेमन्त अग्रवाल व अरनियाकलां बृजेश मालवीय को कारण बताओ सूचना पत्र दिए गए हैं। इसी तरह नायब तहसीलदार रीडर मो. बड़़ोदिया प्रवीण शर्मा, तहसीलदार मो. बड़ोदिया रीडर नंदकिशोर भिलाला, तहसीलदार रीडर कालापीपल सिद्धनाथ वर्मा, एसडीओ रीडर शाजापुर शकील कुरैशी, पोलायकला तहसीलदार रीडर अमित चौरड़िया तथा नायब तहसीलदार कालापीपल रीडर विश्ववर्धन रावत को भी नोटिस दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *