वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे विदाई और सम्मान : उज्जवल भविष्य की कामना के साथ छात्राओं को दी विदाई, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत -

विदाई और सम्मान : उज्जवल भविष्य की कामना के साथ छात्राओं को दी विदाई, प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

⚫ सेवानिवृत्त प्राचार्य का किया सम्मान

⚫ मुख्य अतिथि के ओर से हुआ विद्यार्थियों का कन्या भोज

हरमुद्दा
रतलाम, 15 फरवरी। कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्राओं को स्कूल में समारोह पूर्वक विदाई दी गई वही शैक्षणिक गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्राचार्य को सम्मानित किया गया वही प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। विधायक की ओर से सभी छात्राओं को कन्या भोज करवाया गया।

यह सब हुआ शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोठारीवास में। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना थे। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य शशिकला रावल ने की।

प्राचार्य पुरोहित का किया सम्मान

कक्षा 12वी के विद्यार्थियों (छात्राओं) का विदाई समारोह हुआ। शैक्षिक अवदान के लिए सेवानिवृत प्राचार्य श्यामवंत पुरोहित का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

प्रतिभावान छात्राओं को किया पुरस्कृत

प्रतिभावान छात्रों को पुरस्कृत करते हुए श्री मकवाना

अकादमिक वर्ष में सम्पन्न विविध गतिविधियों, संभाग एवं जिला स्तर पर स्थान प्राप्त छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित कर पुरुस्कार प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री मकवाना के सौजन्य से विद्यालय में ‘कन्या भोज’ का आयोजन हुआ। विधायक ने सभी छात्राओं को उपहार प्रदान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।

सरल एवं अहम रहित जीवन जीएं सभी विद्यार्थी : मुख्य अतिथि मकवाना

विचार व्यक्त करते हुए श्री मकवाना

मुख्य अतिथि श्री मकवाना ने छात्राओं से सरलता एवं अहं रहित जीवन जीने का आग्रह किया। राष्ट्र के लिए श्रेष्ठ कार्य करने के लिए प्रेरित किया। यहां के शिक्षक बहुत अच्छे हैं। इन शिक्षकों से अच्छी शिक्षा ग्रहण कर शासन के विभिन्न उच्च पदों पर जाकर विद्यालय एवं अपने शिक्षकों का नाम गौरवान्वित करें ।

यह थे मौजूद

कार्यक्रम में मंजू बाफना, नीलम शर्मा, संगीता दीक्षित, महेश कनाडे, बनिता विमल, एम.डी.बोरासी,  विनीता पुरोहित, सुनीता पग्गी, सुनीता वर्मा, रेखा मालवीय, विजया हरोर, अब्दुल हफ़ीज़ कुरैशी, विजय रावल, अमर सिंह राजपूत, मनोज शर्मा, विमर्श भट्ट, कुसुम शर्मा, विजया शर्मा, शाहिद शैख़, संगीता तिवारी, मसरूर सय्यद, मनीष गोयल, भरत जोशी, पूर्व लेखापाल व निज सहायक मनीष गोयल, रेखा खरोटे, उषा सोनगरा, श्यामा बाई, संजय परमार, श्री पाटीदार, श्री मेहता, श्री चौपड़ा सहित समस्त स्टाफ एवं छात्राएं उपस्थित थी। संचालन प्रदीप शर्मा ने किया। आभार नीलम शर्मा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *