वेब पोर्टल हरमुद्दा डॉट कॉम में समाचार भेजने के लिए हमें harmudda@gmail.com पर ईमेल करे धर्म संस्कृति अध्यात्म : श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर पर सूर अर्पण का कार्यक्रम आज शाम को, शिवालयों में अभिषेक पूजन अर्चन के कार्यक्रम शुरू -

धर्म संस्कृति अध्यात्म : श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर पर सूर अर्पण का कार्यक्रम आज शाम को, शिवालयों में अभिषेक पूजन अर्चन के कार्यक्रम शुरू

⚫ मालवा ऑक्सीजन स्थित श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर पर 38 साल से हो रहा है आयोजन

⚫ शनिवार को 39 वें महोत्सव में डॉ. अविनाश कुमार देंगे प्रस्तुति

हरमुद्दा
रतलाम, 18 फरवरी। शहर में महाशिवरात्रि महोत्सव की धूम मची हुई है। शिवालयों में सुबह से ही धार्मिक उत्सव की शुरुआत हो गई है। हर वर्ग हर उम्र के महिला पुरुष और बच्चे भगवान की पूजा अर्चना सेवा में तल्लीन है। रुद्राभिषेक के आयोजन चल रहे हैं। मालवा ऑक्सीजन स्थित श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर पर सूर अर्पण का कार्यक्रम शनिवार की शाम को होगा। आयोजन में प्रसिद्ध गायक कलाकार डॉ. अविनाश कुमार संगीतमय भजनों की प्रस्तुति देंगे।

श्री भीमेश्वर महादेव

शहर के काशी विश्वनाथ मंदिर, श्री गढ़ कैलाश मंदिर, पूर्णेश्वर महादेव, विरुपाक्ष महादेव, केदारेश्वर महादेव, मनकामेश्वर महादेव, श्री नागेश्वर एकलिंग नाथ महादेव सहित शहर के विभिन्न कालोनियों और मोहल्लों में स्थित महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि उत्सव की धूम मची हुई है।

सूर अर्पण का 39 वां महोत्सव शाम को

धर्मनिष्ठ एवं मालवा आक्सीजन एंड इं.गैसेस प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोद कुमार व्यास ने हरमुद्दा को बताया कि औद्योगिक क्षेत्र स्थित परिसर में गत 38 साल से निरंतर सूर अर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश के ख्यातनाम कलाकार अपनी प्रस्तुति देते आए हैं। शनिवार 18 फरवरी को शाम 7.30 बजे शुरू होने वाले 39वें सूर अर्पण महोत्सव में प्रसिद्ध गायक कलाकार डॉ. अविनाश कुमार भजनों की प्रस्तुति देंगे। डॉ. कुमार के साथ हारमोनियम पर आदर्श शर्मा, तबले पर शांति भूषण झा एवं पखावज पर धवल मिस्त्री संगत करेंगे।

गायक कलाकार डॉ. अविनाश कुमार

रुद्राभिषेक से उत्सव की हुई शुरुआत

श्री भीमेश्वर महादेव मंदिर में उत्सव की शुरुआत

संदीप व्यास ने बताया कि सुबह से ही मालवा ऑक्सीजन परिसर औद्योगिक क्षेत्र में धार्मिक उत्सव की शुरुआत हो गई है। भगवान भीमेश्वर महादेव का सुबह रुद्राभिषेक होने के पश्चात सुंदरकांड शुरू हो गया है। दोपहर 12 बजे बाद एकादश आवर्तन रुद्राभिषेक उत्सव शुरू किया जाएगा। तत्पश्चात भगवान का चित्ताकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। व्यास परिवार ने शहर के धर्मालुओं से सूर अर्पण कार्यक्रम में शामिल होने का आह्वान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *