सामाजिक सरोकार : पावेल ने विश्व स्तरीय स्काउट गाइड आंदोलन के माध्यम से समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए युवाओं को किया प्रेरित

⚫ नेशनल कमिश्नर बुलबुल डॉक्टर सुलोचना शर्मा ने कहा

⚫ स्काउट गाइड संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का मनाया जन्म दिवस

हरमुद्दा
रतलाम, 23 फरवरी। लार्ड बेडेन पावेल द्वारा विश्व स्तरीय स्काउट गाइड आंदोलन के माध्यम से समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए युवाओं में चारित्रिक, नैतिक गुणों के साथ-साथ शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास एवं अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है।

आयोजन में मौजूद स्काउट गाइड बुलबुल

यह विचार नेशनल कमिश्नर बुलबुल डॉक्टर सुलोचना शर्मा ने व्यक्त किए। डॉ. शर्मा जिला स्तर पर स्थानीय बालचर भवन रतलाम में स्काउट गाइड के संस्थापक लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन दिवस के आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश त्रिवेदी की। विशेष अतिथि विकासखंड कमिश्नर रतलाम एम एल डामर थे। सभी ने लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

हुई कार्यक्रम की प्रस्तुति

इस अवसर पर उपस्थित स्काउट गाइड रोवर रेंजर स्काउटर गाइडर के द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया। तत्पश्चात शिवनारायण स्वतंत्र दल के अमन चावरे के द्वारा लार्ड बेडेन पावेल के जीवन पर स्पीच दिया, सात्विक रोवर दल द्वारा साहसिक कार्यक्रम एवं आदर्श माध्यमिक विद्यालय फ्री  गंज  की गाइड के द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया गया।

बचपन से ही क्रियाशील थे बेडेन पावेल

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री त्रिवेदी ने कहा कि स्काउट गाइड के जनक बेडेन पावेल बचपन से ही क्रियाशील थे। उन्होंने अध्ययन के साथ-साथ घने जंगलों में जाकर प्रकृति से अनुशासित जीवन जीने एवं सेवा, साहस और स्वावलंबन तथा कलापूर्ण जीवन जीने के लिए प्रेरित किया है।कार्यक्रम को उत्कृष्ट प्राचार्य सुभाष कुमावत ने भी संबोधित किया।

स्मृति चिह्न देकर किया सम्मानित

जिला उपाध्यक्ष वीणा छाजेड़ के द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय के श्रेष्ठ सेवा कार्य करने वाले पांच स्काउट को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

यह थे मौजूद

इस अवसर पर जिला संघ उपाध्यक्ष वीणा छाजेड़, रोवर आयुक्त गोपाल जोशी, कब आयुक्त गणतंत्र मेहता, जिला सह सचिव सुरेंद्र कुमार भट्ट, डी ओ सी गाइड मौसमी अरोड़ा, परामर्श दाता आशा दुबे, स्काउटर देवेंद्र वाघेला, जितेंद्र धूलिया, शेखर चावरे, अर्जुन सिसोदिया एवं स्काउट गाइड उपस्थित थे। संचालन जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं सचिव जगदीश चंद्र डोडिया ने किया। आभार मौसमी अरोड़ा ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *